लखनऊ: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट (JEA), जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA) और जूनियर कंट्रोल एनालिस्ट के पदों पर भर्तियों के ऑफर निकले हैं. इस बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया गया है. अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट पर आवेदन की पूरी डिटेल दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UKSSSC ने सहायक अध्यापक के 1431 पदों पर निकाली भर्तियां, आवेदन शुरू, जानें डिटेल   


7 नवंबर से पहले भरना होगा ऑनलाइन फॉर्म


इंडियन ऑयल जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट (JEA), जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA) और जूनियर कंट्रोल एनालिस्ट के पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म 7 नवंबर से पहले भरना होगा. इंडियन ऑयल के विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन से पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी पढ़ लें, ताकि फॉर्म में किसी प्रकार की गलती न हो, क्योंकि विभाग द्वारा किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. 


भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख: 
1-इंडियन ऑयल के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अक्टूबर से भरे जा रहे हैं.
2- इंडियन ऑयल के विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तारीख 7 नवंबर 2020 है.
3-इंडियन ऑयल के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए संबंधित डॉक्यूमेंट्स जमा करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर है.
4- इंडियन ऑयल के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा 29 नवंबर को आयोजित की जाएगी.
5-इंडियन ऑयल विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट 18 दिसंबर को जारी किया जाएगा.


विभिन्न पदों पर निकली भर्तियों की डिटेल्स
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की तरफ से जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती के जरिए कुल 56 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जबकि जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट के 1 पद पर भर्ती की जाएगी.


विभिन्न पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख
1- इंडियन ऑयल के जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट (JEA), जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA) और जूनियर कंट्रोल एनालिस्ट पदों पर आवेदन के लिए योग्यता अलग-अगल रखी गई है. इसलिए इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर योग्यता से जरूरी डिटेल्स चेक कर लें. 
2- इंडियन ऑयल के जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट (JEA), जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA) और जूनियर कंट्रोल एनालिस्ट पदों पर आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 रुपए, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/एक्सएसएम अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.


WATCH LIVE TV