लखनऊ: दिसंबर के पहले दिन से ट्रेनों के समय में कुछ बदलाव किया गया है. इसके तहत रेलवे ने यात्रियों से निवेदन किया है कि सभी अपनी ट्रेनों के स्टेशन पहुंचने के समय को अच्छे से समझ लें और उसके हिसाब से टाइम गैप ले कर स्टेशन पहुंचे जिससे कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा सके और कोरोना संक्रमण में बेवजह की समस्या से यात्री बच सकें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: धर्मांतरण कराकर हो रही थी शादी, पुलिस ने रुकवाई, समझाया 'लव जिहाद' कानून


6 ट्रेनों के समय में हुआ बदलवा
1. मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस (05269)- 3 दिसंबर को मुजफ्फरनगर से रात 9.20 पर चलेगी और तीसरे दिन सुबह 7.40 पर अहमदाबाद पहुंचेगी.
वापसी में ट्रेन नंबर (05270) 5 दिसंबर से अहमदाबाद से शाम 6 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 3.58 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.


2.अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस (02988)- 31 दिसंबर तक रोज चलेगी. कानपुर सेंट्रल पर यह ट्रेन रात 11:10 बजे अजमेर से आएगी और 10 मिनट बाद छूटेगी.
वापसी में ट्रेन (02987) अजमेर से आने पर कानपुर सेंट्रल 2:35 बजे 10 मिनट के लिए रुकेगी.


ये भी पढ़ें: साइबर ठगों ने उत्तराखंड के प्रमुख सचिव के बेटे को भी नहीं बख्शा, ऐसे वसूले पैसे


3. जोधपुर-वाराणसी मरुधर पूजा स्पेशल (04854/04864/04866)- अब कानपुर में रात 11:40 बजे पांच मिनट के लिए रुकेगी.


4. वाराणसी से जोधपुर जाने वाली ट्रेन (04853/04863/04865) देर रात 2 बजे कानपुर सेंट्रल पर पांच मिनट के लिए रुकेगी.


ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के मसाला व्यापारी से दुनिया के 'मसाला किंग' बने धर्मपाल गुलाटी, जानें कैसे तय किया सफर


5. बीकानेर से कोलकाता जाने वाली ट्रेन (02495) कानपुर सेंट्रल पर शाम 7.30 बजे आएगी.
वापसी में बीकानेर जाने वाली ट्रेन (02496) कानपुर सेंट्रल पर दोपहर 2.05 बजे आकर 2.15 बजे छूटेगी.


WATCH LIVE TV