GK Quiz: बाल काले-भूरे ही क्यों होते हैं? त्वचा और आंखों का रंग कैसे होता है तय
GK Quiz: भारत की कई अलग और मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कई प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. (GK Tricky Questions) जैसे- बाल काले क्यों होते हैं? सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में जानेंगे. जानकारियों के साथ साथ तथ्यों को GK के इस कड़ी में हासिल कर पाते हैं.
GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में नई जानकारियां हासिल करने में मदद मिल पाती है, इन तथ्य और जानकारियों से समाज, इतिहास, विज्ञान के साथ ही कई पहलुओं से रूबरू होते हैं. ये सवाल जॉब इंटरव्यू या कई व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काम आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के (Top GK Questions in Hindi) के कुछ ऐसे ही प्रश्नोत्तर पर ध्यान दें येलोगों को बहुत कम पता होता है. ये प्रश्न हर किसी के लिए बहुत महत्व रखता है. जनरल नॉलेज का सवाल है- किस जानवर के पैरों में होते हैं कान?
प्रश्न: बाल काले क्यों होते हैं?
जवाब: बालों में मौजूद मेलेनिन पिगमेंट की मात्रा बालों का रंग काला होने की वजह है.
प्रश्न: मेलेनिन क्या है?
जवाब: मेलेनिन एक तरह का पिगमेंट है जो बालों, त्वचा और आंखों के रंग का कारक होता है. बालों के काला या सफेद होना का भी यही कारक है.
प्रश्न: मेलेनिन कितने तरह के होते हैं?
जवाब: दो तरह का होता है - इयूमेलेनिन और फ़ियोमेलेनिन.
प्रश्न: कौन से मेलेनिन से बालों का रंग काला होता है?
जवाब: इयूमेलेनिन की वजह से बालों का रंग काला होता है.
प्रश्न: बाल सफेद क्यों होते हैं?
जवाब: बालों में मेलेनिन की मात्रा कम होने से बालों का रंग हल्का होने लगता है या सफेद भी होने लगता है.
प्रश्न: मेलेनिन के अलावा बालों के सफेद होने की और कौन से कारण हैं?
जवाब: बढ़ती उम्र, केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट, खानपान में गड़बड़ी और प्रदूषण. ज्यादा देर तक सूरज की हानिकारक यूवी किरणों में रहना भी एक कारण है.
और पढ़ें- GK Quiz: कौन सा जीव मेटिंग से पहले डांस करता हैं? सोच समझकर ढूंढते हैं अपना पार्टनर
और पढ़ें- GK Quiz: किस जानवर के पैरों में होते हैं कान? जानें कैसे सुनते हैं बाहरी आवाजें