GK Quiz: किस जानवर के पैरों में होते हैं कान? जानें कैसे सुनते हैं बाहरी आवाजें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2469094

GK Quiz: किस जानवर के पैरों में होते हैं कान? जानें कैसे सुनते हैं बाहरी आवाजें

GK Quiz: भारत की कई अलग और मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कई प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. (GK Tricky Questions) जैसे- किस जानवर के पैरों में होते हैं कान? सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में जानेंगे. जानकारियों के साथ साथ तथ्यों को GK के इस कड़ी में हासिल कर पाते हैं.

Gk Questions

GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में नई जानकारियां हासिल करने में मदद मिल पाती है, इन तथ्य और जानकारियों से समाज, इतिहास, विज्ञान के साथ ही कई पहलुओं से रूबरू होते हैं. ये सवाल जॉब इंटरव्यू या कई व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काम आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के (Top GK Questions in Hindi) के कुछ ऐसे ही प्रश्नोत्तर पर ध्यान दें येलोगों को बहुत कम पता होता है. ये प्रश्न हर किसी के लिए बहुत महत्व रखता है. जनरल नॉलेज का सवाल है- किस जानवर के पैरों में होते हैं कान?

दुनिया के सबसे वजनी तोता कौन सा है. 
दुनिया का सबसे वजनी तोता काकापो है. यह इतना वजनी होता है कि उड़ भी नहीं पाता है.

किस जानवर के पैरों में होते हैं कान?
टिड्डों का कान सामने के पैरों पर होता है. (नेशनल ज्योग्राफिक और साइंटिफिक अमेरिकन वेबसाइट के अनुसार)

टिड्डा कैसे सुनता है? 
टिड्डा के पैरों में चार ध्वनिक इनपुट होते है जहां से एक ध्वनि रिसीवर होता है जिससे वो बाहर की आवाजें सुन पाते हैं.

स्वर्ग के पंछी किस देश में रहते हैं? 
साउथ-ईस्ट एशिया व ऑस्ट्रेलिया में स्वर्ग के पंछी होते हैं जहां के जंगलों में स्वर्ग के पक्षी के कई प्रजातियां पाई जाती हैं. 

किस पक्षी की चोंच फावड़े के जैसी होती है? 
अमेरिका, यूरोप और एशिया में पाया जाने वाला नॉर्दर्न शॉवल बत्तख की चोंच फावड़े के जैसी होती है.

और पढ़ें- GK Quiz: वो कौन सा जीव है जो सात दिन लगातार सांस रोक सकता है? इसकी खूबियां हैरान कर देंगी

और पढ़ें- GK Quiz: कौन सा जीव मेटिंग से पहले डांस करता हैं? सोच समझकर ढूंढते हैं अपना पार्टनर 

Trending news