जलेबी का नाम सुनते ही मुंह में इसका स्वाद उभर आता हैं, Jalebi name in English) जलेबी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बड़े-बड़े सूरमा भी नहीं दे पाएंगे. रसभरी मिठाई से जुड़े इस सवाल का जवाब आइए जान लेते हैं.
Trending Photos
Indian foods name in English: जलेबी का नाम सुनते ही मुंह में इसका स्वाद उभर आता हैं, इस रसभरी मिठाई का जवाब नहीं, भारत में जलेबी लोकप्रिय मिठाइयों में से एक है जिसे बड़े पैमाने पर लोग चाव खाते हैं. मेहमान नवाजी के लिए जलेबी प्रस्तुत कर दी जाकी है. मैदा, घी, दही और चीनी से बनने वाली इस मिठाई को भारत में ही नहीं बल्कि नेपाल, बांग्लादेश से लेकर पाकिस्तान, ईरान जैसे देशों में भी पसंद किया जाता है.
जलेबी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
लेकिन आपकी पसंदीदा जलेबी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं, क्या आप जानते हैं? विदेशों तक फैली इस मिठाई की ये छोटी सी जानकारी क्या आपको पता है? अगर नहीं तो आइए इस बारे में जान लें. जलेबी को अंग्रेज़ी में 'फ़नल केक' (Funnel Cake) कहते हैं. जलेबी के लिए अंग्रेजी में कई और नाम इस्तेमाल में लाए जाते हैं जैसे-
राउंडेड स्वीट (Rounded Sweet)
स्वीटमीट (Sweetmeat)
सिरप फ़िल्ड रिंग (Syrup Filled Ring).
जलेबी जैसी फ़नल केक
भारत और दक्षिण एशिया की मशहूर मिठाइयों में जलेबी शामिल है जिसे गुड़ या चीनी की चाशनी में डुबोकर बनाया जाता है. अमेरिका में फ़नल केक एक अलग तरह की मिठाई होती है जोकि जलेबी की तरह ही दिखाई देती है और इस मिठाई का स्वाद भी जलेबी से मिलती-जुलती सी होती है लेकिन फर्क ये होता है कि फ़नल केक जलेबी की जैसी रसभरी नहीं होती है. ऐसा माना जाता है कि मूल रूप से जलेबी अरबी या फ़ारसी शब्द है और इसका नाम अरब देशों में जलाबिया है. मध्य पूर्व के देशों में इसे आज भी अलग-अलग तरह से बनाने ती विधि है और चाव से आज भी इसे खाया जाता है.
और पढ़ें- काशी की देव दीपावली देखने के साथ जरूर घूमें बनारस के ये छह घाट, मनमोह लेगी गंगा आरती
और पढ़ें- GK Quiz: कौन सा जंतु बिना पैरों वाला, किस जीव की पांच आंखें? जानें रोचक बातें