लड़की को ताबूत में जिंदा दफन कर ठोंक दी कील, ताला तोड़ अंदर पहुंची पुलिस तो रह गई सन्न
Unnao News: उन्नाव में 15 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने किशोरी को साउंड बॉक्स में बंदकर कील ठोंक दी थी. नाबालिग किशोरी को संदिग्ध परिस्थितियों में एक कारखाने से बरामद किया गया.
Unnao News: उन्नाव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 15 साल की किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म किया गया. आरोपी किशोर ने किशोरी को साउंड बॉक्स में बंदकर कील ठोंक दी थी.
घटना का विवरण
किशोरी सोमवार शाम अपनी सहेली के घर जाने के लिए निकली थी. आरोपित किशोर ने उसे अकेला देखकर कारखाने के अंदर खींच लिया और दुष्कर्म किया. इसके बाद, उसने किशोरी को साउंड बॉक्स में बंदकर ऊपर से कील ठोंक दी.
साउंड बॉक्स के पास से मिली किशोरी
परिजनों ने बताया कि किशोरी को साउंड बॉक्स के पास से बरामद किया गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ और विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
कारखाने से किया बरामद
उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी को संदिग्ध परिस्थितियों में एक कारखाने से बरामद किया गया है. परिजनों ने बताया कि किशोरी को किसी ने फैक्ट्री में होने की सूचना दी थी, जिसके बाद वे खोजते हुए कारखाने पहुंचे और ताला तोड़कर अंदर घुसे.
नाबालिग की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ दी तहरीर
नाबालिग की मां ने बताया कि उनकी बेटी को युवक ने रास्ते में रोक लिया और जबरन उसे साउंड सर्विस के कारखाने के अंदर खींच लिया और उसे बंधक बना लिया. नाबालिग की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस कार्रवाई
किशोरी के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मारपीट, जान से मारने की कोशिश, छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपी किशोर से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें : युवक की हत्या के पीछे उसकी पत्नी ही निकली, मौत की नींद सुलाने रची खौफनाक साजिश
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Kanpur Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!