Jhansi News: झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित किराना स्टोर में सोमवार रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने आसपास की चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की भयावहता के कारण इलाके में भगदड़ मच गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालात की गंभीरता को देखते हुए पारीछा, बीएचईएल और सेना की दमकल गाड़ियों को भी बुलाया गया. दमकल कर्मियों ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आसपास के दुकानदारों और लोगों ने राहत की सांस ली.


सूत्रों के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट की वजह से हौजरी, किराना और गारमेंट्स की थोक दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


जालौन में ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में आग, 2 प्रधानों सहित 3 नकाबपोशों पर आरोप
जालौन जिले के कोंच विकासखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को ब्लॉक प्रमुख के कार्यालय में अचानक आग लग गई. इस घटना में कार्यालय में रखा अधिकतर सामान जलकर राख हो गया. ब्लॉक प्रमुख रानी देवी ने आग लगाने का आरोप दो प्रधानों और एक अन्य नकाबपोश व्यक्ति पर लगाया है. बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर को कुछ प्रधानों का ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद कुमार वर्मा के साथ सड़क निर्माण को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद शाम को कार्यालय में आग लग गई. आगजनी की घटना में शामिल एक व्यक्ति को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस घटना को संदिग्ध मान रही है. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच के आधार पर घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.


इसे भी पढे़: Mahoba News: रावण की तरह धू-धूकर जल उठी पूतना, महोबा में सैकड़ों साल पुरानी परंपरा को देखने उमड़ा सैलाब


इसे भी पढे़: 'कान पकड़कर माफी मांगता हूं', सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिड़गिड़ा रहा