हमीरपुर में दो ट्रकों में सीधी टक्कर के बाद हाईवे पर धमाके, आग के गोले फूटे, राजस्थान जैसा हादसा
यूपी के हमीरपुर में राजस्थान जैसा हादसा होते-होते टल गया. हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इंडियन पेट्रोल पंप के पास शनिवार रात तेज रफ्तार दो ट्रकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई.
Hamirpur Road Accident: यूपी के हमीरपुर में राजस्थान जैसा हादसा होते-होते टल गया. हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इंडियन पेट्रोल पंप के पास शनिवार रात तेज रफ्तार दो ट्रकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई. हादसे में एक ट्रक चालक आग में जिंदा जल गया. ट्रकों में एक ड्राइवर और अन्य के फंसे होने की आशंका है. हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ट्रक आग के हवाले हो गए. ऐसे में नेशनल हाईवे 34 पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया. गलीमत रही कि दुर्घटनास्थल से कुछ ही दूर पर पेट्रोल पंप था, पेट्रोल पंप पर आग की लपटें पहुंचती तो राजस्थान जैसा हादसा हो सकता था. दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हैं.
हादसे के बाद आग के गोले फूटे
बताया गया कि एनएच 34 पर दो ट्रक विपरीत दिशाओं से आ रहे थे. सुमेरपुर थाना क्षेत्र में गल्ला मंडी के पास पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार दोनों ट्रकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो जाती है. टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई. हादसा इतना भीषण हुआ कि टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी. हादसे के बाद दोनों ट्रकों से आग के गोले फूटने लगे. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े. देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगीं.
राहत और बचाव कार्य जारी
आनन फानन में मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. अधिकारियों के मुताबिक ट्रकों में तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है. फायर ब्रिगेड की टीम आग काबू करने के साथ ही इन तीनों लोगों को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है. पुलिस के मुताबिक किसी अन्य हादसे को रोकने के लिए घटना के स्थल के आसपास हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया है.