जितेन्द्र सोनी/जालौन: यूपी के जालौन में हृदय दिल को झझकोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक साथ पति पत्नी की अर्थियां उठी हैं. पत्नी की मौत की खबर सुनते ही पति की भी मौत हो गई. एक साथ घर में दो लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है. वहीं मृतकों के परिजनों ने अपने माता पिता का एक साथ अंतिम संस्कार किया. पति-पत्नी की एक साथ हुई मौत नगर में चर्चा बनी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला?
मामला जालौन कोतवाली के मुहल्ला हृदयशाह बजरिया का है. यहां के रहने वाले 78 वर्षीय मगन लाल प्रजापति अपनी पत्नी पार्वती देवी (74 वर्ष)और बेटे अनूप कुमार उर्फ टेकचन्द, अशोक कुमार 42 वर्ष तथा अरूण कुमार 38 वर्ष व पुत्र बधुओं के साथ रहते थे. पूरा परिवार खुशी से रहता था. भीषण गर्मी के कारण रविवार को मगन लाल की पत्नी पार्वती देवी को बुखार आ गया तथा उनकी हालत बिगड़ने लगी.


परिवार के लोग सोमवार को उन्हें हॉस्पिटल ले गये. हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें उच्च संस्थान के रेफर कर दिया गया. जब परिवार के लोग इलाज के लिए उच्च संस्थान लेकर जा रहे थे, तभी पार्वती की रास्ते में मौत हो गई. पत्नी के बीमार होने तथा बाहर रेफर होने की खबर जैसे ही पति को मिली वह भी बेचैन हो गये. 


पत्नी की मौत के बाद त्यागे प्राण
सोमवार की शाम के समय जैसे ही पत्नी का शव घर पहुंचा तो यह देख मगनलाल बिचलित हो गये, जब वह अपनी पत्नी पार्वती को अंतिम विदाई दे रहे थे. उसी वक्त ही उनकी भी हालत खराब होने लगी. उधर मां के शव को लेकर बेटा श्मशान घाट पहुंचा था और अंतिम क्रिया करने जा रहा था कि घर से खबर आ गयी कि उसके पिता मगन लाल की मौत हो गयी.


एकसाथ हुआ अंतिम संस्कार
परिवार के लोग अंतिम संस्कार को रोक कर घर पहुंचे तो पिता भी मृत अवस्था में देख पूरे घर में एक बार फिर मातम पसर गया. इसके बाद पति पत्नी के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गयी. उन्हें भी अंतिम संस्कार के लिए श्मशानघाट ले जाया गया. पति पत्नी के लिए एक ही चिता बनायी गयी तथा बड़े पुत्र अनूप चन्द्र उर्फ टेकचन्द ने अपने माता- पिता की चिता में अग्नि दी.


चर्चा का विषय बनी मौत
एक साथ पति पत्नी की मौत की घटना नगर में चर्चा का विषय बनी हुई. निर्जला एकादशी के दिन दम्पति की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है तथा लोग अपने अपने ढंग से शुभ बता रहे हैं. माता-पिता की मौत के बाद पूरा परिवार गमगीन है. 


यह भी पढ़ें - UP Weather: सांसें उखाड़ने वाली गर्मी से राहत का इंतजार बरकरार, कानपुर से एटा तक लू का रेड अलर्ट, जानें मानसून अपडेट


यह भी पढ़ें - Hanuman Mandir in UP: यूपी में हैं ये पांच प्राचीन हनुमान मंदिर, देश क्या विदेश से भी बजरंगबली दर्शन को आते हैं लोग