UP Weather: सांसें उखाड़ने वाली गर्मी से राहत का इंतजार बरकरार, कानपुर से एटा तक लू का रेड अलर्ट, जानें मानसून अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2298390

UP Weather: सांसें उखाड़ने वाली गर्मी से राहत का इंतजार बरकरार, कानपुर से एटा तक लू का रेड अलर्ट, जानें मानसून अपडेट

UP Monsoon Update 19 June 2024: यूपी में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. नोएडा, गाजियाबाद तक लोगों को दिन में सांस लेना भी दूभर हो गया है. उमस जैसी स्थिति से रात की नींद में भी खलल पड़ने लगी है. अब बस लोगों को बारिश का इंतजार है.

weather update (फाइल फोटो)

UP Weather Update Today 19 June 2024, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण लू और सांसें उखाड़ देने वाली गर्मी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. गर्म रातों की वजह से तो लोगों की नींद में भ खलल पड़ने लगी है. आम जनता को अनेक परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. अब लोगों को इंतजार है तो बारिश की ताकि थोड़ी राहत की सांस ली जा सके. बुधवार को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही भागों में गरज चमक के साथ बारिश व तेज हवाएं चलने के आसार जताए गए हैं. अधिकतर जिलों में तो लू चलने की भी संभावनाएं जाताई गई है. 

हल्की से मध्यम बारिश के दौर से राहत
बीते दिन उरई प्रदेश का सबसे गर्म दिन दर्ज हुआ, यहां का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस रहा है. दूसरी ओर 35.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान कानपुर की रात को दर्ज हुआ जोकि प्रदेश में सबसे गर्म रही. मौसम विभाग की माने तो मौजूदा मौसमी परिदृश्य में पुरवा के साथ प्रतिक्रिया और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलतेउत्तरी तराई इलाकों में तड़ित झंझावात के साथ 19 जून से शुरू हो रही हल्की से मध्यम बारिश के दौर से राहत मिल पाएगी. ये राहत लू से प्रचंड लू की स्थिति जो उत्तरी तराई इलाकों में बरकरार है वहां मिल पाने के आसार हैं.राजधानी लखनऊ में भी भीषण लू से उष्ण रात्रि के हालात मंगलवार को भी बरकरार रहीं. 

भीषण ऊष्ण लहर लू चलने का रेड अलर्ट
भीषण ऊष्ण लहर लू चलने का रेड अलर्ट जारी हुआ है वो जिले हैं- 
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर देहात
कानपुर नगर, उन्नाव, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद
मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी
ललितपुर और उसके पास के इलाके. 

और पढ़ें- UP Petrol Diesel Prices: यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा उछास, जानें प्रयागराज से नोएडा तक जारी दाम

और पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: कन्या और मीन को धोखा मिल सकता है, मिथुन की राह होगी आसान, पढ़ें पूरा राशिफल

भीषण ऊष्ण लहर की संभावना 
इसके अलावा जिन इलाकों में ऊष्ण लहर से भीषण ऊष्ण लहर लू चलने की संभावना है वो जिले हैं- 
प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली
वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर
हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी
सुल्तानपुर, अलीगढ़, कासगंज और पास के इलाके.
 
जिन इलाकों में ऊष्ण लहर लू चलने की संभावना जताई गई है वो हैं- 
मऊ, बलिया, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर
बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर
बुलंदशहर, संभल, बदायूं आसपास के इलाके.

कहां हैं ऊष्ण रात्रि के आसार?
इसके अलावा ऊष्ण रात्रि के आसार जिन जिलों में हैं वो हैं- 
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, 
मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर
कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, लखीमपुर खीरी
कन्नौज कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ
रायबरेली अमेठी, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ
गाजियाबाद हापुड़, गौतमबुद्ध नगर बुलंदशहर,
आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर
अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, 
हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके. 

जिन जिलों में हो सकती है बारिश
यूपी के कई इलाकों में बारिश पड़ने के भी आसार हैं. बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, गाजीपुर से लेकर कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर से लेकर बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर से लेकर बदायूं, महोबा में भी आसार है कि गरज चमक के साथ बारिश पड़ सकती है. इन जिलों समेत जिन जगहों पर बारिश के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तीव्रता से तेज हवाएं चलने के भी आसार जताए गए हैं. ये जगहें हैं- 
प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी
संत रविदास नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर
बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर
बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली
पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और आसपास के इलाके. 

मानसून यूपी में कब? 
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले 2-3 दिनों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा के साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश व उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के कुछ भागों में, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ भागों में मॉनसून संबंधी गतिविधि दिखने लगी है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के बाकी के भाग में और बिहार, झारखंड के कुछ भाग में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के रास्ते अनुकूल हैं. ध्यान देने वाली बात है कि बिहार-झारखंड में आगे बढ़ने के बाद ही उत्तर प्रदेश में मानसून के आगे बढ़ने को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

Trending news