Oscar Awards 2023: ऑस्कर 2023 से भारत को काफी उम्मीदें हैं. अलग-अलग कैटेगरी में इस साल तीन भारतीय फिल्में नॉमिनेटेड हैं. भारतीय समयानुसार 13 मार्च की सुबह एकडेमी अवार्ड्स की घोषणा जारी है. इस अवॉर्ड शो के दौरान कलाकार अलग अलग अवतार में, अलग अंदाज में नजर आए. दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडज, काल भैरव, लिली सिंह समेत कई कलाकारों का लुक शानदार है. बात करें दीपिका पादुकोण  की तो उन्होंने अवॉर्ड फंक्शन अटेंड करने के लिए ब्लैक कलर को चूज किया है. दीपिका ने ऑफ शोल्डर-फिश कट गाउन पहना है. उनके इस गाउन में ओपेरा ग्लव्स (Opera gloves) भी अटैच हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीपिका पादुकोण का स्टनिंग लुक
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस साल भारत की ओर से ऑस्कर अवॉर्ड की प्रेजेंटर बनी हैं.  इस मौके पर दीपिका ने ब्लैक रंग गाउन पहना है, जिसमें वह बेहद स्टनिंग लग रही हैं.  अवॉर्ड फंक्शन की तस्वीर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.। तस्वीर को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है-ऑस्कर 95.


एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को काफी डिसेंट रखा है. डायमंड नेकलेस और पर्ल ब्रेसलेट-रिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है. दीपिका ने इस लुक के साथ ईयररिंग्स को अवॉइड किया है. दीपिका के हेयरलुक की बात करें तो उन्होंने मिडिल पार्टेड स्लीक लो-बन बनाया है, जो उनके इस लुक को इंहेंस कर रहा है. एक्ट्रेस का न्यूड मेकअप-विंग आईलाइनर लुक में चार चांद लगा रहा है.


दीपिका पादुकोण ने मंच पर 'नाटु-नाटु' को किया इंट्रोड्यूस
दीपिका पादुकोण ऑस्कर के मंच पर गईं और मंच पर नाटु-नाटु टीम का इंट्रोडक्शन कराया. इस दौरान दीपिका ने नाटु का मतलब भी हॉलीवुड को बताया. बता दें, दीपिका ऑस्कर अवॉर्कोड प्रेजेंट करने वाली हैं.
 
मलाला यूसुफजई
25 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की प्रोड्यूस फिल्म "स्ट्रेंजर एट द गेट" को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया. मलाला सिल्वर राल्फ लॉरेन गाउन में नजर आईं.


काल भैरव
फिल्म आरआरआर के कलाकार और इस फिल्म के बेहतरीन सॉन्ग नाटू नाटू के गायक काल भैरव भी पहुंचे हुए थे. उन्होंने ब्लैक कलर की शेरवानी पहन रखी थी.


जैकलीन फर्नांडीज
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भी ऑस्कर अवॉर्ड के लिए पहुंची. उनकी फिल्म टेल इट लाइक ए वुमन के गाने को ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया है. प्री ऑस्कर पार्टी में वह काफी फॉर्मल लुक में थी. उन्होंने नेवी ब्लू कलर का ब्लेजर और पेंट पहना था.


लिली सिंह
यूट्यूबर लिली सिंह ने इस दौरान पिंक कलर का लॉन्ग कोट पहना हुआ था. और वह बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं.


दिए जाएंगे 24 कैटेगरी में अवॉर्ड
 इस अवॉर्ड फंक्शन में बेस्ट एक्ट्रेस ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, सिनेमैटोग्राफी प्रोडक्शन डिजाइनर, कॉस्ट्यूम डिजाइन, मेकअप और हेयर स्टाइल जैसी 24 कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाएंगे. एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर का हिट डांस ट्रैक नाटू नाटू अपनी कैटेगरी में सबसे आगे होने के साथ इस साल के ऑस्कर में भारत को मजबूती से रिप्रेजेंट कर रही है.  


फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने  Best Documentary Short Film में अवॉर्ड जीता 
भारतीय फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स (Elephant Whisperers) ने  Best Documentary Short Film में अवॉर्ड जीता है. इस कैटेगरी में हॉलआउट, हाउ डू यू मेज़र ए ईयर?, द मार्था मिशेल इफेक्ट, स्ट्रेंजर एट द गेट का नाम भी शामिल था.


रेड कार्पेट की जगह चमकीले सफेद रंग
ऑस्कर के 95वें वा एडिशन में पहली बार रेड कारपेट की जगह चमकीले सफेद रंग को चुना गया है. ऑस्कर पुरस्कार लॉस एंजिल्स में 13 तारीख के सुबह 5:30 बजे से भारत में लाइव देखा जा रहा है. दीपिका पादुकोण को इस साल बतौर प्रेजेंटर चुना गया है.


Oscars 2023 winners list :बेस्ट एक्टर फॉर सपोर्टिंग रोल के लिए इस अभिनेता ने जीता अवॉर्ड,ये रहे विजेता