घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इस घटना के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया.
Trending Photos
सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दबंगों ने कानून व्यवस्था को धता बताते हुए समाचार पत्र के पत्रकार और उसके भाई की घर में घुसकर हत्या कर दी. दबंगों ने पत्रकार के घर पर धावा बोला और दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. इस घटना से गुस्साए इलाके के लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस को उन्हें शांत करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार और उसके भाई की हत्या पर उनके परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
यह वारदात सहारनपुर के कोतवाली सिटी इलाके के माधवनगर में हुई. बताया जा रहा है कि यहां समाचार पत्र के पत्रकार आशीष की कुछ लोगों से मामूली कहासुनी हुई थी. इस पर गुस्साए दबंगों ने घर पर धावा बोल दिया. उन्होंने आशीष और उसके भाई आशुतोष पर गोलियां बरसा दीं. आशुतोष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आशीष की मौत इलाज के दौरान हुई.
देखें LIVE TV
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इस घटना के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस को उन्हें शांत करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने इस बाबत कई बार शिकायत की जा चुकी है. लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया.