कानपुर: मूलगंज थाना क्षेत्र के हटिया बर्तन बाजार में गुरुवार रात चार मंजिला मकान का आधे से ज्यादा हिस्सा ढह गया और हादसे में दबकर मां-बेटी की मौत हो गई. गुरुवार रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा था. ऑपरेशन को देख रहे अधिकारी प्रीतिंदर पाल सिंह ने जानकारी दी कि घायल मां-बेटी को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देर रात तक चलता रहा रेस्क्यू ऑपरेशन 
देर रात तक पुलिस, दमकल, नगर निगम के साथ सेना भी राहत बचाव कार्य में जुटी रही. लखनऊ से 22 सदस्यीय एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. जिले के डीएम, डीआईजी समेत पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी वहीं मौजूद रहे. 


100 साल पुराना था मकान 
हटिया बर्तन बाजार में बना हुआ चार मंजिला मकान 100 साल पुराना था. इसमें 50 वर्षीय मीना गुप्ता अपने परिवार के साथ तीसरे मंजिल पर रहती थीं. हादसे में उनकी और बेटी की मौत हो गई. 


WATCH LIVE TV