कानपुर: भारी बारिश के चलते 100 साल पुराना मकान ढहा, मां-बेटी की मौत
मूलगंज थाना क्षेत्र के हटिया बर्तन बाजार में गुरुवार रात चार मंजिला मकान का आधे से ज्यादा हिस्सा ढह गया और हादसे में दबकर मां-बेटी की मौत हो गई. गुरुवार रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा था.
कानपुर: मूलगंज थाना क्षेत्र के हटिया बर्तन बाजार में गुरुवार रात चार मंजिला मकान का आधे से ज्यादा हिस्सा ढह गया और हादसे में दबकर मां-बेटी की मौत हो गई. गुरुवार रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा था. ऑपरेशन को देख रहे अधिकारी प्रीतिंदर पाल सिंह ने जानकारी दी कि घायल मां-बेटी को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.
देर रात तक चलता रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
देर रात तक पुलिस, दमकल, नगर निगम के साथ सेना भी राहत बचाव कार्य में जुटी रही. लखनऊ से 22 सदस्यीय एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. जिले के डीएम, डीआईजी समेत पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी वहीं मौजूद रहे.
100 साल पुराना था मकान
हटिया बर्तन बाजार में बना हुआ चार मंजिला मकान 100 साल पुराना था. इसमें 50 वर्षीय मीना गुप्ता अपने परिवार के साथ तीसरे मंजिल पर रहती थीं. हादसे में उनकी और बेटी की मौत हो गई.
WATCH LIVE TV