Up Board exam:उत्तर प्रदेश मे कल से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है. ऐसे में कानपूर देहात से विद्यालय प्रशासन की अमानवीय घटना सामने आयी है. दरअसल एक छात्रा की आर्थिक स्थिति कमजोर होने कारण फीस नहीं जमा कर सकी. जिस कारण स्कूल प्रशासन छात्रा को प्रवेश पत्र  देने से मना कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल जनपद कानपुर देहात की सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली कक्षा 10 की छात्रा सेजल अपने बड़े भाई रितिक और छोटे भाई शिवम के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से गुहार लगाई है. जिलाधिकारी को शिकायत पत्र दिया है. साथ ही सेजल ने बताया कि उनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है. 


छात्रा की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से स्कूल की फीस नहीं जमा हो पाई है. जिसके चलते मां कैलाशी देवी बालिका इंटर कॉलेज उदयपुर के प्रशासन द्वारा छात्रा को हाई स्कूल का प्रवेश पत्र नहीं दिया जा रहा है. छात्रा की बात सुनने के बाद जिलाधिकारी का पारा गर्म हो गया,और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मासूम छात्रा के भविष्य के साथ खिलवाड़ न होने देने की सख्त हिदायत दी है. अधिकारियों को छात्रा को प्रवेश पर दिलाए जाने के निर्देश दिए हैं. वहीं लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.


यह भी पढ़ें- UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड एग्जाम देने वाले परीक्षार्थी जरूर जान लें ये गाइडलाइंस, जरा सी गलती से बर्बाद हो सकता है साल