कानपुर के छात्र ने बनाया एयर प्यूरिफायर रोबोट, 'डबल स्पीड' से साफ करता है गंदी हवा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand783482

कानपुर के छात्र ने बनाया एयर प्यूरिफायर रोबोट, 'डबल स्पीड' से साफ करता है गंदी हवा

वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कानपुर के छात्र ने एक रोबोट बनाया है. उनका ये रोबोट गंदी हवा की जगह पर अपने आप पहुंच जाता है और दूषित हवा को सोख कर साफ हवा वातावरण में वापस छोड़ देता है. 

कानपुर के छात्र ने बनाया एयर प्यूरिफायर रोबोट, 'डबल स्पीड' से साफ करता है गंदी हवा

कानपुर: कानपुर के एक छात्र ने वायु प्रदूषण को तोड़ निकाला है. 11 वीं के छात्र प्रांजल ने एक ऐसा एयर प्यूरिफायर रोबोट बनाया है, जो हवा से प्रदूषित तत्वों को सोख लेता है और हवा को पूरी तरह से साफ कर देता है. प्रांजल ने अपने दोस्त आरेन्द्र के साथ मिलकर ये रोबोट बनाया है.  रोबोट के अंदर एक एयर प्यूरीफायर मशीन लगाई गई है. ये रोबोट पहले हवा के दूषित कणों को सोखता है, फिर साफ हवा को वापस वातावरण में छोड़ देता है.  

ऐसे काम करता है ये रोबोट
प्रांजल के इस रोबोट में कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस फिट हैं. इनमें कई भी सेंसर्स लगे हैं, साथ ही इसमें एक एयर फिल्टर भी लगाया गया है. अगर आपके कमरे में वायु प्रदुषण है, तो सेंसर के जरिए रोबोट खुद-ब-खुद उस जगह पहुंच जाएगा. इसके एयर फिल्टर के दोनों तरफ लगे पंखे प्रदूषित हवा को अपने अंदर खींच लेंगे. इसके बाद वही प्रदूषित हवा फिल्टर होकर बाहर निकलेगी.प्रांजल के मुताबिक 90 AQI तक सेहत को कोई नुकसान नहीं पहुंचता लेकिन उससे ज्यादा AQI शरीर के लिए नुकसानदायक है.

ये भी पढ़ें: यूपी के 12 जिलों में बिना पटाखों के मनेगी दिवाली, सरकार ने 30 नवंबर तक लगाया बैन

 उसने बताया कि AQI बढ़ते ही रोबोट में लगे प्रॉपलर्स डबल स्पीड से घूमने लगते हैं. रोबोट में ऐसी प्रोग्रामिंग की गई है कि वो प्रदूषण वाली जगह पर अपने आप पहुंच जाएगा और डबल स्पीड से घूम रहे प्रॉपलर्स तेजी से हवा को सोख लेंगे और हवा को साफ कर वापस वातावरण में छोड़ देगा. वायु प्रदूषण को रोकने वाला प्रांजल का यह रोबोट अभी छोटा है. लेकिन अगर सरकार और प्रशासन की मदद मिली तो बड़े स्तर पर इसे बनाया जा सकता है. इससे देश में फैले प्रदूषण को कम करने में मदद मिल सकती है. 

प्रांजल की प्रिंसिपल भी खुश हुईं
प्रांजल की प्रिंसिपल उसके इस प्रयोग से बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि वो इस रोबोट को सबसे पहले अपने स्कूल में ही इस्तेमाल करेंगी. उन्होंने कहा कि प्रांजल भविष्य में बड़ा वैज्ञानिक बनेगा और उनके स्कूल और देश का नाम रोशन करेगा. उन्होंने बताया कि प्रांजल के इस अविष्कार को आगे बढ़ाने के लिए सरकार और प्रशासन से अपील करेंगी. इसके अलावा प्रांजल को जिस तरह की भी मदद की जरूरत होगी वो करेंगी. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news