Kanpur/Praveen Pandey: कानपुर के स्वरूप नगर में सोमवार देर शाम एक जज दंपती की कार पर चार दबंग युवकों ने हमला कर दिया. विवाद कार पार्किंग को लेकर शुरू हुआ, जो मारपीट और गाली-गलौज तक पहुंच गया. जज दंपती गोरखपुर कोर्ट में तैनात हैं और निजी काम से कानपुर आए थे.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पार्किंग को लेकर जज की कार पर हमला 
जज दंपती अपने बच्चों के साथ स्वरूप नगर के द चाट चौराहा पहुंचे थे. वहां गाड़ी पार्क करने के दौरान चार युवक भी उसी जगह कार खड़ी करने की कोशिश कर रहे थे. इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और कार का शीशा तोड़ दिया. भीड़भाड़ वाले इस इलाके में लोग तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया.  


सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
सूचना पर स्वरूप नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों को हिरासत में लिया. आरोप है कि पुलिस के सामने भी ये युवक जज दंपती को गालियां देते रहे और मारपीट का प्रयास किया. इसके बाद जज दंपती टूटी हुई कार लेकर स्वरूप नगर थाने पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी.  


स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्य बलि पांडेय ने बताया कि चारों युवक इलाके के बड़े कारोबारियों के बेटे हैं. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है. जज दंपती की तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 


महिला जज की कार पर भी हुआ था हमला
इस घटना से पहले भी कानपुर में जज से जुड़े एक और मामले में मारपीट और गाली-गलौज की घटना हुई थी. सितंबर में सचेंडी में दो युवकों ने महिला जज की कार का शीशा तोड़ दिया था. नशे में धुत इन युवकों ने जज के भाई और ड्राइवर के साथ बदसलूकी की थी. पुलिस ने तब भी आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा था.  


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं KanpurLatest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !


ये भी पढ़ें : प्रेमिका की शादी कहीं और हुई तो अकाउंटेंटने फांसी लगाकर दी जान, गेमिंग साइट पर हुआ था दोनों में प्यार