Cancelled Train List: कानपुर-लखनऊ रूट की 20 ट्रेनें जून में रहेंगी रद्द, देखें कैंसल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2283903

Cancelled Train List: कानपुर-लखनऊ रूट की 20 ट्रेनें जून में रहेंगी रद्द, देखें कैंसल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Cancelled Train List:  गर्मियों की छुट्टिया और किसी कारण आप ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये खबर  बहुत काम की हो सकती है, खासकर कानपुर,झांसी, प्रयागराज के रूट पर. रेलवे के काम के चलते जून में कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. टिकट बुक करने से पहले आप इस खबर को जरूर पढ़ लें, वरना आपको बहुत परेशानी हो सकती है.  

Cancelled Train

Cancelled Train List in June: भारतीय रेलवे ने जून में भी कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. विकास और मरम्मत कार्य के चलते रेलवे से की जाने वाले सफर को समय-समय पर कैंसिल कर दिया जाता है. अगर आप भारतीय रेल से सफर करने का सोच रहे हैं तो इन रूटों पर आपको परेशानी हो सकती है.ट्रेन की टिकट बुक कराने से पहले यहां पर आप अपेडट जान सकते हैं. आप रेलवे की इनक्वायरी वेबसाइट पर जाकर भी ट्र्रेन का स्टेटस जान सकते हैं.

  1.  
  2.  

ये गाड़ियां भी रहेंगी निरस्त
लखनऊ जंक्शन से 9 से 14 जून 2024 तक चलने वाली 11110 लखनऊ जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. एक्सप्रेस
मेरठ सिटी से 09 से 14 जून 2024 तक चलने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 
आगरा फोर्ट से 9 से 14 जून 2024 तक चलने वाली 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 
लखनऊ जं.से 09 से 14 जून 2024 तक चलने वाली 12179 लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस निरस्त 
बेलगावि से 09 जून, 2024 को चलने वाली 07389 बेलगावि-गोमती नगर विशेष गाड़ी निरस्त
गोमती नगर से 11 जून, 2024 को चलने वाली 07390 गोमती नगर-बेलगावि विशेष गाड़ी निरस्त
छपरा से 10 जून, 2024 को चलने वाली 05325 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त
आनन्द विहार टर्मिनल से 11 जून, 2024 को चलने वाली 05324 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त
छपरा से 11 जून, 2024 को चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त
आनन्द विहार टर्मिनल से 12 जून, 2024 को चलने वाली 05306 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त

इस रूट पर 14 ट्रेनें निरस्त
लखनऊ 8 से 14 जून तक लखनऊ से चलने वाली 14 ट्रेनें निरस्त की गई हैं. नई रेल लाइन के निर्माण कार्य को लेकर 50 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.  139 हेल्पलाइन नंबर पर ट्रेनों की सही जानकारी मिलेगी.

 

ये ट्रेन रहेंगी निरस्त
रेलवे के मुताबिक श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि से 9 जून 2024 को चलने वाली 07305 श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि-गोमती नगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. साथ ही गोमती नगर से 11 जून 2024 को चलने वाली 07306 गोमती नगर-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. 
वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 9 से 14 जून 2024 तक चलने वाली 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

इसलिए ट्रेनें रहेंगी निरस्त
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ-मानक नगर रेल खंड में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते झांसी रेल मंडल से चलने वालीं और यहां से होकर गुजरने वालीं करीब आधा दर्जन ट्रेनें कैंसिल रहेंगी.  इसके अलावा प्रयागराज मंडल के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे कार्य के चलते 10 ट्रेनों का मार्ग भी बदला जा रहा है. विकास कार्यों के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.

यह भी रहेंगी निरस्त
9 जून को हुबली-गोमतीनगर स्पेशल एक्सप्रेस (07305)
11 जून को गोमतीनगर-हुबली एक्सप्रेस (07306)
9 जून को बगगावि-गोमतीनगर एक्सप्रेस (07389)
11 जून को बगगावि-गोमतीनगर एक्सप्रेस (07389)
9 से 14 जून तक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ-मेरठ इंटरसिटी (11109/22453)
9 से 14 जून तक मेरठ-लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी (11110/22454)

Rojgar Mela 2024: यूपी के इस शहर में लगेगा रोजगार मेला, चुनाव बाद नौकरियों की होगी बंपर बौछार

Trending news