UP News: फोन घुमाओ डॉक्टर घर आएगा, यूपी में एक्सपर्ट डॉक्टर अप्वाइंटमेंट पर मरीजों को देखने जाएंगे
UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राज्य में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्व कदम उठाते हुए ... पढ़िए पूरी खबर ...
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राज्य में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्व कदम उठाया है. डिप्टी सीएम ने आज बताया कि राज्य में अब से सिर्फ एक कॉल पर स्त्री-प्रसूति रोग एवं निश्चेतक (एनेस्थेटिस्ट) डॉक्टर घर पर आएंगे. इसके लिए राज्य के सभी जिलों के लिए सरकार द्वारा बजट आवंटित किया जा रहा है. डिप्टी सीएम के अनुसार इससे मरीजों को और बेहतर उपचार मिलेगा.
रात में भी मौजूद रहेंगे डॉक्टर
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि जिन जिला महिला अथवा संयुक्त चिकित्सालयों पर केवल एक ही गायनोकॉलॉजिस्ट और एक ही एनेस्थेटिस्ट तैनात है. वहां रात में इमरजेंसी में होने वाले सिजेरियन प्रसव के लिए ऑनकॉल सुविधा उपलब्ध रहेगी. ऑनकॉल विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य इकाई छोड़ने से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लाभार्थी के वाइटल स्टेबल हों और उन्हें उस समय संबंधित स्वास्थ्य इकाई पर उपस्थित चिकित्सक को फॉलोअप हेतु लाभार्थी की स्थिति से अवगत भी कराना होगा. डिप्टी सीएम ने बताया कि ऑनकॉल विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा इकाई छोड़ने के उपरांत प्रसूता के पोस्ट ऑपरेटिव केयर का दायित्व स्वास्थ्य इकाई पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक का होगा. आवश्यकता पड़ने पर ऑनकॉल विशेषज्ञ चिकित्सक को फिर से (फॉलोअप विजट) बुलाया जा सकता है.
दो से चार हजार रुपये का मिलेगा मानदेय
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक ऑनकॉल विशेषत्रज्ञ चिकित्सक एवं एनेस्थेटिस्ट को दो-दो हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा. रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक विजिट करने पर यह राशि चार हजार रुपये होगी. साथ ही एक हजार रुपए यात्रा भत्ता और प्रत्येक फॉलोअप विजिट के लिए 1500 रुपये देय होंगे. फॉलोअप विजट का भत्ता एनेस्थेटिस्ट पर अनुमान्य नहीं होगी. ऑनकॉल विशेषज्ञ चिकित्सकों को सिजेरियन प्रसव हेतु धनराशि का भुगतान सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा मंत्रा एप्लीकेशन पर उपलब्ध डाटा के सत्यापन के पश्चात किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - यूपी में हाईवे किनारे ढाबों पर मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, सीएम योगी का प्लान
यह भी पढ़ें - किसानों के खाते में पहुंचे 71 करोड़,CM ने बाढ़ का कहर झेल रहे पीड़ितों को लगाया मरहम