Farrukhabad News/Arun Singh: यूपी के फर्रुखाबाद में स्थित बरझाला गांव में छत पर रखा बैटरा फटने से हुए तेज धमाके से पूरे इलाके में खलबली मच गई है. बरझाला गांव के रहने वाले कैलाश चंद्र के बेटे चहेते लाल शर्मा के घर की छत पर दो बैटरे चार्ज होने के लिए रखे हुए थे. अधिक धूप और गर्मी होने की वजह से एक बैटरा फट गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमरे की गिरी दीवार
धमाका इतना तेज था कि घर की छत पर बने एक कमरे की दीवार भरभरा कर गिर गई. हालंकि, धमाके में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. गनीमत रही की मकान मालिक भी बच गए हैं.  


पुलिस जांच जारी
बताया जा रहा हा कि धमाका इतना तेज था कि इलाके में हड़कंप मच गया. धमाके की आवाज सुनकर मौके पर भारी भीड़ जुट गई थी. मामला फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरझाला का बताया जा रहा है. धमाके की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. 


और पढ़ें - पति-पत्नी की अच्छी नौकरी, फिर बंद कमरे में क्या हुआ जिसने ले ली दोनों की जान


और पढ़ें - इटावा लायन सफारी में 4 शावकों की मौत से हड़कंप, पोस्टमार्टम से पता चलेगी वजह