Farrukhabad news: एक्शन मोड में आए एसपी ने 180 अपराधियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे, ऑपरेशन कन्विक्शन का असर
Farrukhabad news: जब प्रशासक सख्त हो तो पीड़ित को न्याय मिलते देर नहीं लगती, यही चरितार्थ कर रहे हैं एसपी विकास कुमार एसपी विकास कुमार के चार्ज लेने के बाद पुलिस के कार्यों की सूरत बदल गई है.
Farrukhabad news: जब प्रशासक सख्त हो तो पीड़ित को न्याय मिलते देर नहीं लगती, यही चरितार्थ कर रहे हैं एसपी विकास कुमार. एसपी विकास कुमार के चार्ज लेने के बाद पुलिस के कार्यों की सूरत बदल गई है. वही अपराधियों को सजा दिलाने के लिए भी एसपी विकास कुमार ने मुकदमों की पैरवी भी तेज करने के निर्देश दिए जारी कर दिए थे जिससे कि समय रहते इंसाफ हो सके. उन्होने ऑपरेशन कनविक्शन के तहत तीन माह में 180 अभियुक्तों को सजा दिलाई हैं.
एसपी के अनुसार 1 जुलाई 2023 से अब तक 101 अभियोग में 180 अभिक्तों को सजा दिलाई गई है. जिसमें एक अभियुक्त को मृत्युदंड, 16 अभियुक्तों को आजीवन करावास, 7 अभियुक्तों को 10 वर्ष का कारावास, 18 अभियुक्तों को 7 वर्ष का कारावास एवं 138 अभियुक्तों को अन्य प्रकार की सजा दिलाई गई है. पुलिस आपराधिक मामलों की शुरू से लेकर अंत तक मॉनिटर कर रही है और प्रभावी पैरवी भी कर रही है और सजा सुनिश्चित करा रही है.
एसपी विकास कुमार ने कहा कि हम अपराध को कम करने में सफल होंगे और इसी वर्ष सन 2023 के कई ऐसे मामले हैं जिनमें अपराधियों को सजा कराई है. पहले लोग एक बार अपराध करके उसके बाद जमानत पर 20 से 25 वर्ष तक फ्री घूमा करते थे, उनके लिए हम लोग प्रहार बनकर आए हैं.
एसपी अब जो भी व्यक्ति अपराध करेगा उसे हम जल्द से जल्द सजा दिलाएंगे, जिससे वह अपने अपराध की सजा भुगत पाए और आगे अपराध करने से कोई भी व्यक्ति डरेगा. एसपी ने कहा कि जिले की पुलिस ने गैंगों को चिन्हित किया है, जो गैंग अपराध करेगा और अपराध में सक्रिय है ऐसे गैंगों के खिलाफ चार्ज लगाए जाएंगे. हमलोग गैंग बार उनकी मोनिटरिंग कर रहे है और चार्ज करवा रहे है ऐसे गैंगों को न्यायालय के माध्यम से ट्रायल के बाद नेस्तनाबूद किया जाएंगा.
यह भी पढ़े- Shamli news: बारात लेकर पहुंचा था दूल्हा...फूफा के बेटे संग विदा हुई दुल्हन, ये था माजरा