Etah News: एटा में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब एक वैगनार कार और ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
Trending Photos
Etah News: एटा के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई. यह हादसा गांव गदनपुर के पास हुआ, जब एक वैगनार कार और ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान अनूप (गांव नगला समन, थाना देहात), इकेश (गांव जिटौली) और अमित (गांव रमिया, फिरोजाबाद) के रूप में हुई है. यह तीनों लोग एटा से अवागढ़ की तरफ जा रहे थे. जैसे ही हादसा हुआ, कार के सवारों ने तड़पते हुए अपनी जान गंवा दी. पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बिजनौर में नेशनल हाइवे पर ट्रक पुल से गिरा, दो की मौत
बिजनौर में एक दुखद घटना में एक ट्रक पुल से गिर गया, जिसमें ट्रक के परखच्चे उड़ गए और चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक, जो लोहे के पाइप से भरा हुआ था, सेंट मेरीज चौराहे पर चालक वेद प्रकाश और तिलकराम के साथ नजीबाबाद जा रहा था. जैसे ही यह ट्रक स्वाहेड़ी में बन रहे मेडिकल कॉलेज के सामने पुल पर पहुंचा, अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए 30 फीट नीचे गिर गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
उत्तरकाशी में बुलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
उत्तरकाशी जिले के चोपड़ा कसलाना मोटर मार्ग पर आज सुबह करीब 6 बजे एक बुलेरो वाहन (नं. UK-0567) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में वाहन चालक रघुवीर सिंह (35 वर्ष), पुत्र ज्वार सिंह की मृत्यु हो गई. सूचना मिलते ही राजस्व, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को सड़क तक पहुंचाने का कार्य किया. बताया जा रहा है कि वाहन कसलाना से चोपड़ा की ओर जा रहा था. दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है.
हरदोई में सड़क हादसे में तीन की मौत, दो घायल
हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के लछनपुर गांव में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल भेजा.
यह भी पढ़ें : Kisan Mahapanchayat: किसानों की गिरफ्तारी पर उबाल, ग्रेटर नोएडा में किसान महापंचायत आज, तय होगी रणनीति
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal: बुधवार को कुछ जातक रहेंगे परेशान तो कुछ काटेंगे मौज, पढ़ें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल