IT Raid In Kanpur: कानपुर में रिफाइंड-घी मशहूर ग्रुप के 35 ठिकानों पर आईटी रेड, बड़ी कर चोरी का खुलासा
kanpur: कानपुर की बड़ी वनस्पति तेल कंपनियों में से एक मयूर ग्रुप पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें गुरुवार को सुबह मयूर ग्रुप के up और MP समेत 35 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई है.
kanpur: कानपुर में आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह तड़के मयूर ग्रुप के 35 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की. करीब डेढ़ सौ से अधिक आयकर अफसरों ने कानपुर के सिविल लाइन, शक्करपट्टी समेत 20 और मध्य प्रदेश के 15 प्रतिष्ठानों पर एक साथ कार्रवाई की. कानपुर स्थित आवास ,कार्पोरेट कार्यालय ,फैक्टरी में कार्रवाई की गई. सुबह छह बजे से कार्रवाई जारी है. बता दें कि मयूर ग्रुप वनस्पति तेल, फूड आइटम्स और पैकेजिंग का काम करते हैं.
आगरा में भी हुई थी छापेमारी
चांदी कारोबारी नितेश अग्रवाल के यहां जीएसटी की कई टीमों ने कल छापेमारी की थी. जिसमें Gst विभाग ने जब नितेश अग्रवाल ने बिल बुक मांगी तो नितेश अग्रवाल आनाकानी करने लगे बाद में विभाग ने बिल बुक में हेर फेर पाया, साथ - साथ जीएसटी अधिकारियों को लगभग 2000 किलो चांदी आभूषण का कम स्टॉक मिला. फिलहाल Gst विभाग ने चांदी कारोबारी नितेश अग्रवाल पर 29 लाख का टैक्स और अर्थ दंड लगाया है. और अभी विभाग ओर से जाँच जारी रहेगी.
यह भी पढ़े- हर रेलवे स्टेशन पर मिलेंगे पीएम मोदी, जनता को मिलेगा 3D सेल्फी लेने का मौका