Kannauj News/प्रभम श्रीवास्तव: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पूर्व सपा नेता के खिलाफ नाबालिग से रेप केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. जहां पुलिस ने आरोपी नवाब सिंह और उसके भाई नीलू यादव और पीड़िता की बुआ के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस द्वारा लिए गए इस फैसले के बारे में एसपी अमित कुमार आनंद ने जानकारी दी है. ज्ञात हो कि यह पूरा मामला बीते महीने का है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या था मामला
बीते महीने की 10 और 11 अगस्त की रात को पीड़िता ने 112 पर फोन करके पुलिस को जानकारी दी कि उसके साथ गलत कार्य किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नवाब सिंह यादव को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था. पुलिस देखकर बुआ मौके पर फरार हो गई थी. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. पूरे मामले की जांच करते हुए आरोपी नवाब सिंह के साथ बुआ और नवाब के छोटे भाई को आरोपी बनाया गया था. पुलिस द्वारा नाबालिग की मेडिकल जांच में पीड़िता के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी. 


बुआ हुई गिरफ्तार
पीड़िता की बुआ को पुलिस ने 21 अगस्त को प्रयागराज से गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार बुआ पर आरोपी नवाब सिंह को सहयोग देने का आरोप था. इसके बाद पुलिस की जांच में सामने आया था कि आरोपी नवाब सिंह और पीड़िता की बुआ पिछले 5-6 साल से संबंध में थे. 


क्या होता है गैंगस्टर एक्ट
पूरे मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. गैंगस्टर एक्ट में कानून एक ग्रुप बनाकर अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का प्रावधान है. कानून के तहत अगर एक या ज्यादा लोगों का समूह कोई अपराध करके फायदा उठाता है. तो उत्तर प्रदेश में उसे गैंगस्टर माना जाता है. उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर एक्ट को साल 1986 में लागू किया गया था. इस एक्ट के तहत अपराधियों की संपत्ति को जब्त किया जा सकता है. इसके साथ ही एक्ट के तहत पुलिस या कार्यपालिका को किसी व्यक्ति के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने का प्रावधान है. भले ही उसके खिलाफ पहले कोई भी मुकदमा दर्ज ना हुआ हो. 


यह भी पढ़ें - नवाब सिंह यादव की DNA रिपोर्ट से खुलेगा रेप केस का राज, नवाब सिंह को नहीं मिली जमानत


यह भी पढ़ें - नवाब सिंह यादव की DNA जांच होगी, उन्‍नाव रेप केस में आरोपी को नहीं मिली जमानत


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Kanpur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!