Kanpur News : कानपुर वालों के लिए अच्‍छी खबर है. आईआईटी से मोतीझील तक चल रही मेट्रो को विस्‍तार करने की तैयारी है. साथ ही उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) चालक रहित मेट्रो ट्रेन के संचालन के लिए ट्रॉयल करेगा. ट्रॉयल के बाद कानपुर में भी चालक रहित मेट्रो दौड़ने लगेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

27 मिनट में कानपुर सेंट्रल पहुंचेंगे  
बता दें कि अभी तक कानपुर आईआईटी से मोतीझील के बीच मेट्रो दौड़ रही है. अब यह मेट्रो कानपुर सेंट्रल स्‍टेशन तक दौड़ेगी. यूपीएमआरसी के मुताबिक, नवंबर महीने तक कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो चलाने की तैयारी है. मेट्रो ट्रेन आईआईटी से 27 मिनट में यह सफर पूरा कर लेगी. इसके बीच का किराया 40 रुपये होगा. चालक रहित मेट्रो ट्रेन के संचालन के लिए चुन्नीगंज से नयागंज भूमिगत मेट्रो स्टेशन के बीच 10 से 15 जुलाई के बीच ट्रायल किया जाएगा. चुन्नीगंज से नयागंज भूमिगत मेट्रो स्टेशन के बीच 10 से 15 जुलाई के बीच ट्रायल किया जाना है.  


एक ही मेट्रो चल सकेगी 
चुन्नीगंज स्टेशन से कानपुर सेंट्रल तक दोनों भूमिगत रेलवे ट्रैकों (अप और डाउन लाइन) पर एक-एक ट्रेन ही चलेगी. जिस लाइन से ट्रेन जाएगी, उसी से लौटेगी. कॉरिडोर-1 के अंतर्गत मकरावटगंज से चुन्नीगंज होते हुए कानपुर सेंट्रल तक दो ही भूमिगत रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं. दोनों ट्रैक जंक्शन बनाकर आपस में नहीं जोड़े गए हैं. 


सीवीटीसी लगाने का काम जल्‍द पूर होगा 
यूपीएमआरसी लगभग 24 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर-1 में आईआईटी से मोतीझील तक 9 किलोमीटर रूट पर मेट्रो चलवा रही है. यह रूट एलिवेटेड है. उसके आगे मकरावटगंज से नयागंज होते हुए कानपुर सेंट्रल तक भूमिगत मेट्रो ट्रैक बिछाया गया है. भूमिगत रूट पर मकरावटगंज से चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा होते हुए नयागंज भूमिगत मेट्रो स्टेशन तक ट्रैक, सिग्नलिंग, इलेक्टि्रक, थर्ड रेल, कम्युनिकेशन बेस्ट ट्रेनिंग सिस्टम (सीवीटीएस) आदि लग गए हैं. 


रेलवे बोर्ड को पत्र भेजा 
मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि IIT कानपुर से मोतीझील के आगे नयागंज भूमिगत मेट्रो स्टेशन तक 10 से 15 जुलाई के बीच मेट्रो ट्रेन का ट्रायल शुरू किया जाएगा. एक-डेढ़ महीने बाद ट्रायल सेंट्रल स्टेशन तक बढ़ाया जाएगा. रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर सीआरएस की हरी झंडी प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. नवंबर से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो दौड़ने लगेगी. 


यह भी पढ़ें : भूतों से बात...कैंसर से लेकर शुगर तक का इलाज, यूपी के बोतल वाले बाबा के अजीबो-गरीब दावे