Kanpur News: डिप्टी एसपी बनकर पिस्टल का लाइसेंस बनवाने पहुंचा, डीएम पर झाड़ा रौब तो खुल गई सच्चाई, पहुंचा हवालात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2622501

Kanpur News: डिप्टी एसपी बनकर पिस्टल का लाइसेंस बनवाने पहुंचा, डीएम पर झाड़ा रौब तो खुल गई सच्चाई, पहुंचा हवालात

Kanpur Latest News: कानपुर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक स्वयं को डिप्टी एसपी बताकर बंदूक का लाइसेंस बनवाना चाहा. आइए जानते है कैसे पकड़ा गया आरोपी और कौन है आरोपी? 

 

Kanpur News, file Photo

Kanpur Hindi News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक ने खुद को हरियाणा का डिप्टी एसपी बताकर बंदूक का लाइसेंस बनवाने की कोशिश की,  लेकिन जिलाधिकारी को उस पर शक हुआ और जब जांच कराई गई, तो पता चला कि उसका परिचय पत्र फर्जी है. इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया. 

कैसे पकड़ा गया आरोपी?
सोमवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इसी बीच एक युवक उनसे मिलने पहुंचा और खुद को हरियाणा पुलिस का पीपीएस अधिकारी बताने लगा. उसने दावा किया कि वह डिप्टी एसपी है और बंदूक का लाइसेंस बनवाना चाहता है. 

डीएम को उस पर शक हुआ और उन्होंने उसका पहचान पत्र मांगा. पहचान पत्र पर भारत सरकार, गृह मंत्रालय और साइबर क्राइम पुलिस हरियाणा लिखा था, साथ ही गृह मंत्रालय और साइबर क्राइम यूनिट का लोगो भी लगा हुआ था. जिलाधिकारी को संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत इसकी जांच कराई. जांच में पता चला कि पहचान पत्र फर्जी है. 

कौन है आरोपी?
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम धर्मेंद्र शर्मा बताया था, जो चकेरी के हाईवे सिटी पार्ट टू अलखनंदा का निवासी है. उसके पिता सुभाष चंद्र शर्मा रक्षा प्रतिष्ठान में कार्यरत हैं, जबकि उसका भाई भारतीय वायुसेना में जवान है. 

आरोपी एक निजी कंपनी, एफआईएस ग्लोबल बिजनेस सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में प्रिंसिपल प्रोडक्ट ओनर ग्रेड-1 के पद पर कार्यरत है. उसके पहचान पत्र में बाकी सारी जानकारियां सही थीं, लेकिन गृह मंत्रालय का लोगो फर्जी पाया गया. 

पहले भी कर चुका है अधिकारियों पर दबाव
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी कई बड़े अधिकारियों से मिल चुका है और दबाव बनाकर बंदूक और रिवॉल्वर के लाइसेंस की मांग कर चुका है. कई वरिष्ठ अधिकारियों के फोन आने के कारण पुलिस इस मामले में कार्रवाई से बच रही थी. लेकिन जब जिलाधिकारी ने खुद पुलिस अधिकारियों से बातचीत की, तो मामले में तेजी आई और आरोपी पर धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. 

फिलहाल, पुलिस ने गृह मंत्रालय को पत्र भेजकर आरोपी के पहचान पत्र की जांच की पुष्टि करने को कहा है मामले की जांच जारी है. 

इसे भी पढे़ं:  Kanpur News: मेरे बच्चे को क्यों छीन लिया...शादी में मौत बनकर आई दूल्हे की घोड़ी, उजाड़ी मां की कोख

मोहल्ले के लड़के पर आया दादी का दिल, प्रेमी संग फरार, कानपुर में मुंह छिपाते फिर रहा परिवार

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और kanpur Hindi News पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

 

 

Trending news