प्रवीण पांडेय/कानपुर : कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे का मंदिर खोजो अभियान जारी है. महापौर प्रमिला पांडे एक बार फ‍िर फौज के साथ के साथ मुस्लिम बाहुल्‍य पेचबाग इलाके में पहुंचीं. यहां तीन मंदिरों को कब्‍जा मुक्‍त कराया. एक मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति गायब मिली. इसके बाद महापौर ने तीनों मंदिरों की साफ-सफाई के लिए नगर निगम को आदेश दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कानपुर में महापौर का मंदिर खोजो अभियान जारी 
महापौर प्रमिला पांडे सोमवार को पीएसी और पांच थानों की फोर्स लेकर बेकनगंज पहुंचीं. यहां हीरामनपुरवा मोहल्ले के 300 मीटर एरिया में बंद तीन शिव मंदिरों को खुलवाया. ग्रामीणों ने बताया कि तीनों मंदिर लंबे समय से बंद पड़े थे. शिवालय पूरी तरह से जर्जर हो गया है. गजब तब हो गया जब एक मंदिर के आगे शटर लगाकर कब्‍जा कर लिया गया था. महापौर ने शटर खुलवाकर मंदिर को कब्‍जा मुक्‍त कराया है. यहां मूर्तियां खंडित मिलीं. 


सोमवार को फ‍िर फौज लेकर उतरीं महापौर 
महापौर प्रमिला पांडे ने नगर निगम की टीम को तीनों शिव मंदिरों की साफ-सफाई के आदेश दिए. महापौर के साथ कानपुर के एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्‍तव भी मौजूद रहे. बताया गया कि महापौर पहले दादा मियां चौराहे पर पहुंचीं. यहां से 100 मीटर की दूरी पर संकरे रास्ते से होते हुए हीरामनपुरवा पहुंचीं. यहां मंदिर का गुंबद दिख रहा था, लेकिन वहां तक जाने का रास्ता नहीं था. मंदिर पर कब्जा करने के लिए आगे शटर लगा दिया गया था. 


100-100 मीटर की दूरी पर बंद मिले शिव मंदिर 
वहीं, दूसरा शिवालय, यहां से करीब 100 मीटर दूरी पर था. यहां कुछ दिन पहले हिंदू संगठनों ने पूजा की थी. इसके बाद से यहां पुलिस तैनात है. मेयर अंदर घुसी तो यहां भी मूर्तियां खंडित थीं. बाहर की तरफ हनुमान जी की खंडित मूर्ति रखी हुई थीं. इसके बाद मेयर को यहां से करीब 100 मीटर दूरी पर एक और बंद मंदिर मिला. महापौर ने बंद पड़े मंदिर के गेट को खुलवाया. बता दें कि महापौर प्रमिला पांडे ने मंदिर खोजो अभियान छेड़ रखा है. 


 


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Kanpur News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!


 


यह भी पढ़ें : Firozabad News: 30 साल से बंद पड़े मंदिर का ताला खुला, संभल-बदायूं के बाद फ‍िरोजाबाद के हनुमान मंदिर में पूजा पाठ शुरू


यह भी पढ़ें : मंदिर ढूंढकर रहूंगी, जिसको जो करते बने कर ले...कानपुर महापौर प्रमिला पांडे ने मुस्लिम धर्मगुरुओं को सुनाई खरी-खरी