Farrukhabad News: सपा नेता की 7.89 करोड़ की संपत्ति कुर्क, 6 खातों में जमा लाखों की धनराशि भी सीज
Farrukhabad News: सपा नेता शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू की गैंगस्टर एक्ट में साढ़े सात करोड़ से अधिक संपत्ति कुर्क की गई. वहीं, पांच बसों सहित 14 वाहन भी सीज, 6 खातों में जमा साढ़े पांच लाख से अधिक रुपये भी जब्त कर दिए गए हैं.
अरुण सिंह / फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. गैंगस्टर के मुकदमे में आरोपी सपा नेता शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. दरअसल, थाना मऊदरवाजा पुलिस ने सात करोड़ नवासी (7,89,000,00) लाख रुपये से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया गया है जिसमें दुकानें, आवासीय भूखंड, बस के साथ ही टैक्टर, बाइक समेत 14 वाहन हैं. छह खातों को फ्रीज कर उनमें जमा लाखों रुपयों को भी जब्त कर दिया गया है.
गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा
कोतवाली फतेहगढ़ में पूर्व जिला बार एसोसिएशन महासचिव संजीव पारियां के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पुलिस ने इसी साल दर्ज किया था. जिसमें राज्य स्तरीय माफिया बसपा नेता डॉ अनुपम दुबे व सपा नेता शिव प्रताप उर्फ चीनू को गैंग का सदस्य बताया गया. बसपा नेता जहां करीब 3 साल से ज्यादा समय से जेल में बंद हैं तो वहींपूर्व जिला बार एसोसिएशन महासचिव संजीव पारिया की मृत्यु हो चुकी है.
एक आवसीय भूखंड को कुर्क किया गया है
रविवार को गैंगस्टर एक्ट के केस में सपा नेता शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू के खिलाफ प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की जिसमें शिव प्रताप सिंह के पुत्र पवन सिंह के नाम नबाव न्यामत खा स्थित 145.28 वर्ग मीटर की दो दुकानें कुर्क कर दी गईं. जिसका बाजारू कीमत करीब एक करोड़ पचपन लाख रुपये आंकी गई है. वहीं दूसरी ओर अमेठी कोहना स्थित एक आवसीय भूखंड को कुर्क किया गया है. इस संपत्ति की कीमत करीब 5 करोड़ 65 लाख 80 हजार रुपए आंकी जा रही है. इस दौरान भारी संख्या में थाना मऊदरवाजा पुलिस के साथ ही स्थानीय पुलिस की भी मौजूदगी होगी. इसी प्रकार शिव प्रताप सिंह व उनके पुत्र, परिवारजनों के बैंक खातों को फ्रीज कर 5 लाख 73 हजार 295 रुपये की धनराशि कुर्क की गई है.
पांच बस समेत 14 वाहनों की कुर्क
सपा नेता शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू का ट्रांसपोर्ट का बड़ा व्यवसाय है. दिल्ली, जयपुर रोड पर कई स्लीपर बसें भी चलाई जाती है. उनकी गंगा ट्रैवल्स नाम की फर्म से ही इन बसों का संचालन किया जाता है. वहीं, प्रशासन ने सपा नेता की पांच बस के साथ ही एक रॉयल एनफील्ड बाइक, दो बाइक, पांच आयशर ट्रैक्टरऔर एक स्कूटी को कुर्क कर दिया है. इन सभी वाहनों का बाजार में कीमत करीब 63 लाख 16 हजार 986 रुपये आंकी गई है.
चल अचल संपत्ति की कुर्की
वहीं, दूसरी ओर गैंगस्टर एक्ट के इस मुकदमे के अंतर्गत अभी तक 46 करोड़ 59 लाख 78 हजार 809 रुपये की चल अचल सम्पत्ति को कुर्क किया जा चुका है. सपा नेता की रविवार को जो संपत्ति कुर्क हुई है उसको जोड़कर आंकड़ा 54 करोड़ 49 लाख 49 हजार 91 रुपए तक जा पहुंचा है. कुर्क की गई संपत्ति का तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे को रिसीवर बना दिया गया है. अब यह संपत्ति तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे की देखरेख में होगी.
और पढ़ें- मेरे लायक नहीं हो, बेडौल हो... सरकारी टीचर बनते ही पत्नी ने पति को किया किनारे
और पढ़ें- यूएई में मौत के मुंह में फंसी शहजादी के बचने की आखिरी आस जगी, परिवार ने लगाई सरकार से गुहार