ज्ञानेंद्र प्रताप/उन्‍नाव : उन्नाव में बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित स्कूलों की चर्चा खत्म नहीं हो रही है. शिक्षकों ने मन बना लिया है कि स्कूल का नाम रोशन नहीं कर पा रहे तो कम से इन्हें बदनाम ही क्यों न कर दें. टीकर गढ़ी उप्रावि बिछिया के बाद अब नवाबगंज दरियापुर प्राथमिक विद्यालय में ऐसी ही कोशिश की गई है. स्कूल में जांच करने पहुंचे राज्य बाल संरक्षण आयोग समिति के सदस्य को जब स्कूल की एक शिक्षिका की कार्यशैली का पता लगा तो वह भी हैरत में आ गए है. जांच में पूछताछ की तो मालूम हुआ कि शिक्षिका स्कूल ही नहीं आती हैं, वो विदेश में रह रही हैं. 2014 से लेकर अब तक उनका 1800 दिन की छुट्टी मिल चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे हुआ खुलासा 
दरअसल, इसका खुलासा तब हुआ जब शनिवार को दरियापुर प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज का समिति के सदस्य श्याम त्रिपाठी ने औचक निरीक्षण किया. यहां 113 छात्र पंजीकृत मिले. विद्यालय में प्रधान शिक्षिका नसरीन बानो अवकाश पर मिलीं. तैनात सहायक शिक्षिका सादमा जैदी भी मेडिकल अवकाश पर मिली. उनके अवकाश पर शिक्षक आनन्द सिंह से जानकारी किया तो बताया कि यहां पर चार शिक्षक, दो शिक्षामित्र तैनात हैं. 


10 साल से स्‍कूल नहीं आईं शिक्षका 
विद्यालय में शिक्षिका सादमा जैदी की साल 2010 में तैनाती हुई थी. साल 2014 से अब तक वह 552 मेडिकल और 1725 असाधारण, अवैतनिक अवकाश ले चुकी हैं. जांच में 12 अक्तूबर 2023 से 31 जुलाई 2024 तक 294 और 4 सितंबर 2024 से 1 जुलाई 2025 तक 301 दिन का आसाधारण अवकाश बेसिक शिक्षाा अधिकारी द्वारा स्वीकृत किया गया है. इतना ही नहीं शिक्षिका 2 नवंबर 2020 से 26 अगस्त 2021 तक निलंबित भी रह चुकी हैं. 


कई बार शिकायत हुई पर स्‍कूल नहीं आईं 
सदस्य श्‍याम त्रिपाठी के कहने पर प्रधान शिक्षिका नसरीन बानो से फोन पर हुई बात में उन्होंने बताया कि शिक्षिका के स्कूल न आने से बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है. इसको लेकर करीब दो माह पूर्व बीईओ को इनके खिलाफ शिकायती पत्र भी दिया था. वहीं, ग्राम प्रधान गुड़ु ने बताया कि शिक्षिका के विरुद्ध दो बार बीएसए को जानकारी दी गई है, लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई है. आरोप है कि उच्‍च अधिकारियों से मिलीभगत से बार-बार छुट्टी मिल जाती है. अब पूरे मामले में जांच कराई जाएगी. 


 


 


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


 



यह भी पढ़ें : Kanpur News:मोबाइल में रात में अश्लील चैट, बाथरूम की दीवार पर खून से लिखा चाचू... कानपुर में कैसे हुआ ये कांड


यह भी पढ़ें : Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में तीन हजार शस्त्र लाइसेंसधारी लापता, डीएम के आदेश से मचा हड़कंप