BPSC Portest News: सीएम नीतीश कुमार ने बीपीएसपी छात्रों के आंदोलन को लेकर चीफ सेक्रेटरी से बात की. उन्होंने इस दौरान हालात के बारे में पूरी जानकारी ली.
Trending Photos
Patna News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार देश की राजधानी दिल्ली से प्रदेश की राजधानी पटना लौटते ही चीफ सेक्रेटरी अमृत लाल मीणा से बात की. इस दौरान सीएम ने चीफ सेक्रेटरी से बीपीएसपी अभ्यर्थियों के आंदोलन के बारे में जानकरी ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बात की.
दरअसल, बिहार पुलिस ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा (CCE) को रद्द करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था. पुलिस ने पटना में होटल मौर्या के पास जेपी गोल चक्कर पर प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया था.
बता दें कि 70वीं BPSC CCE 13 दिसंबर को राज्य भर के 912 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 3.28 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा के दिन राज्य की राजधानी में परीक्षा केंद्रों में से एक बापू परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह फैल गई, जिसके बाद उम्मीदवारों ने परीक्षा आयोजित होने के बाद विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें:Happy New Year 2025: नए साल के जश्न के लिए रांची तैयार, ज्यादातर होटल के कमरे बुक
अभ्यर्थी अब क्यों विरोध कर रहे हैं?
जबकि BPSC ने दावा किया है कि 912 में से 911 केंद्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की गई थी, अभ्यर्थी दावा कर रहे हैं कि अन्य केंद्रों पर भी समस्याएं थीं. अभ्यर्थी इस बात पर भी चिंता जता रहे हैं कि BPSC केवल एक केंद्र के लिए परीक्षा फिर से आयोजित कर रहा है.
यह भी पढ़ें:शेखपुरा के इन पिकनिक स्पॉट पर मनाइए नए साल का जश्न, जानिए नाम
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!