उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मंझनपुर के नारा बलीपुर गांव में आज मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुलाल गिरने से दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया. मामले ने विवाद की शक्ल ले ली और फिर आपस में पत्थरबाजी की गई. जिससे कई लोग घायल हो गए. इस दौरान ग्रामीणों ने इमाम चौक के पास बने मुस्लिम समुदाय के घर को घेर लिया. अन्दर मुस्लिम महिलाएं और मासूम बच्चे लगभग 5 घंटो से घर में कैद हैं. महिलाएं जान बचाने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि इमाम चौक और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पीएससी लगाई गई है. इस वक्त गांव में तनाव फैला हुआ है. खबर मिलने पर एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह कई थाने की पुलिस फोर्स और पीएसी बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए थे. हालात खराब होते देख डीएम और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.


घायलों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है. अधिकारियों के समझाने पर मूर्ति विसर्जन किया गया. फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है. दोनों समुदाय के लोग पत्थर चलाने का आरोप लगा रहे हैं.