मोहित गोमित/बुलंदशहर: बुलंदशहर में 24 साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुआ एक शख्स 24 साल बाद अचानक घर वापस लौट आया है. बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेखान निवासी खुशनूद की इस तरह वापसी से हर कोई आश्चर्यचकित है. बता दें कि 24 साल पहले मालिक से कहासुनी पर खुशनूद अचानक गायब हो गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुशनूद के परिजनों ने उसके मालिक समेत 6 लोगों के विरुद्ध अपरहण की धाराओं में एफआईआर भी दर्ज कराई थी. हालांकि जांच में मामला संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने केस की फाइल क्लोज कर दी थी. अब 24 साल बाद अचानक घर लौटने पर न सिर्फ खुशनूद का परिवार बल्कि आस-पड़ोस के लोग भी आश्चर्यचकित हैं.


CM योगी आदित्यनाथ हैं जिस मठ के महंत, राम मंदिर की नींव में पड़ेगी वहां की भी मिट्टी


वहीं जिन लोगों के विरुद्ध खुशनूद के परिवार ने एफआईआर कराई थी उन लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने भी खुशनूद से पूछताछ की. खुशनूद ने बताया कि वह गुजरात में जिस शख्स के यहां दरी-चादर बेचने का कार्य करता था उससे कहासुनी हुई थी, जिसके बाद खुशनूद  वहां से गायब हो गया था. 


खुशनूद ने पुलिस को बताया​ कि 24 साल पहले मोबाइल चलन में न होने की वजह से वह अपने परिवार को इसकी जानकारी नहीं दे सका था. खुशनूद कि बेटी उसके गायब होने के वक्त महज 6 महीने की थी, आज वह 24 साल की हो गई है. खुशनूद की पत्नी समीना ने बताया कि उनकी बेटी अपने पिता को पहचान नहीं सकी.


WATCH LIVE TV