Traffic Alert: किसान आंदोलन के चलते दिल्ली और नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसके चलते भारी वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगाई गई है. 13 फरवरी को दिल्ली के बॉर्डरों पर सख्त पहरेदारी और डायवर्जन देखने को मिल रहा है.
Trending Photos
Delhi-Noida Traffic Advisory: अपनी मांगों को लेकर किसान संगठन आज दिल्ली कूच कर रहे हैं. दिल्ली पहुंचकर किसान संगठन केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है. किसान आंदोलन के चलते दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद बॉर्डर पर महाजाम लग गया है. गाड़ियां रेंग कर चल रही हैं.पुलिस ने दिल्ली के बॉर्डर को सील कर दिया है. गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और लोहे के कंटीले तार लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस ने सुरक्षा के देखते हुए राजधानी में धारा-144 भी लागू कर दी है. दिल्ली-गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने आज के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान के चलते दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. आज यानी 13 फरवरी को दिल्ली के बॉर्डरों पर सख्त पहरेदारी और डायवर्जन देखने को मिल रहा है. साथ ही भारी वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं हल्के वाहनों को रूट बदलकर जाने की सलाह दी गई है. एडवाइजरी के मुताबिक,किसान आज दिल्ली आते हैं तो सभी मुख्य बॉर्डरों को सील किया जाएगा, जिसके कारण हल्के वाहनों को ग्रामीण बॉर्डर से जाना पड़ेगा.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक 13 फरवरी को NH- 44 के माध्यम से सोनीपत, पानीपत, करनाल की तरफ जाने वाली कारें और सामान ले जाने वाली वाहनों को अलीपुर कट से शनि मंदिर जाना होगा.
गाजियाबाद जाने के लिए करें इस रूट का प्रयोग
दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भी सख्ती की गई है. दिल्ली से गाजियाबाद अगर आप गाजीपुर बॉर्डर के जरिए जा रहे हैं अक्षरधाम के सामने पुस्ता रोड, पटपड़गंज रोड या मदर डेयरी रोड, चौधरी चरण सिंह मार्ग आईएसबीटी आनंद विहार के जरिए होते हुए महारापुर और अप्सरा बॉर्डर होते हुए गाजियाबाद पहुंचा जा सकता है.
अप्सरा, भापुर, महाराजपुर, लोनी, स सोनिया विहार बॉर्ड के जरिए एनएच 44 से होते हुए हरियाणा जाने वाले रास्तों पर वाहनों को डायवर्जन है. डाबर चौक, मोहन नगर, गाजियाबाद, मेरठ रोड एक्सप्रेसवे,हापुड़ रोड, जीटी रोड, डासना से लेफ्ट टर्न लेकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए राय कट के जरिए एनएच 44 पहुंचा सकते हैं.
इसके अलावा इंदरपुरी लोनी, पुजा पावी, पंचलोक, मंडोला, मसूरी, खेकरा से लेफ्ट लेकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होते हुए राय कट के जरिए एनएच 44 पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा सर्विस लेन दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे, पुजा पावी से लेफ्ट टर्न लेकर पंचलोक, मंडोला, मसूरी, खेकरा से लेफ्ट टर्न लेक ईंस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से राय कट के जरिए एनएच 44 पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा ट्रोनिका सीटी मार्ग, ट्रोनिगा सिटी से लेफ्ट लेकर दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे, मंडोला, मसूरी, खेकरा से लेफ्ट टर्म लेकर ईस्टर्न पेरिफेरलवे के जरिए राय कट होते हुए एनएच 44 पहुंचा जा सकता है.
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने जारी किया अलर्ट
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा भी किसान संगठनों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी के मुताबिक दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाए गए हैं. कहा गया है कि दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा चेकिंग की जाएगी, जिस कारण गौतमबुद्धनगर से दिल्ली बॉर्डर लगने वाले मार्गों पर यातायात दबाव बढ़ने के हालात में आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जाएगा.
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक दिल्ली जाने वाले लोग असुविधाओं से बचने के लिए मेट्रो का प्रयोग करें। साथ ही यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबन्धित रहेगा। प्रशासन ने इस बाबत एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है। दरअसल यातायात में असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
यातायात बुलेटिन
दिनाँक 13.02.2024 समय 08:17 पर सेक्टर-60 अंडरपास पर यातायात सामान्य गति से चल रहा है।
यातायात हेल्पलाइन न0- 9971009001@CP_Noida @dcptrafficnoida @Uppolice @uptrafficpolice @noidapolice pic.twitter.com/T93xlgSR9s— Noida Traffic Police (@noidatraffic) February 13, 2024
नोएडा में यातायात के लिए इन मार्गों का करें प्रयोग
यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले व्हीकल सिरसा से परी चौक होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक गाड़ियों का आगमन प्रतिबन्धित रहेगा.
कालिंदी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले व्हीकल महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होकर गंतव्य तक जा सकेंगे.
चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सैक्टर 14A फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से होते हुए निकल सकते हैं.
डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर गंतव्य स्थान पर जा सकते हैं.
यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर निकलकर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं.
पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परी चौक होकर दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर गंतव्य को जा सकेगा.
आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा.
UP Weather Today: मौसम फिर बदलेगा तेवर, यूपी के इन जगहों पर बारिश के साथ पड़ेंगे ओले