जानिए कौन है फैसल लाला? जिसने आजम खान की नाक में कर रखा है दम
कहा जाता है कि फैसल लाला को आजम खान के खिलाफ विरोध करने की वजह से ही कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष का पद गंवाना पड़ा था. लेकिन फैसल लाला का गुस्सा महज इस बात को लेकर नहीं है, दोनों के बीच दुश्मनी सालों पुरानी है.
सैयद आमिर/रामपुर: आजम खान को जेल में VIP ट्रीटमेंट दिए जाने की शिकायत करने के बाद रामपुर निवासी फैसल लाला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पूर्व कांग्रेसी फैसल लाला का सपा सांसद आजम खान से छत्तीस का आंकड़ा रहा है. कहा जाता है कि उन्हें आजम खान के खिलाफ विरोध करने की वजह से ही कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष का पद गंवाना पड़ा था. लेकिन फैसल लाला का गुस्सा आजम खान से महज इस बात को लेकर नहीं है, दोनों के बीच दुश्मनी सालों पुरानी है.
फैसल लाला की आजम खान से पुश्तैनी है लड़ाई
रामपुर के रहने वाले बताते हैं कि फैसल लाला के पिता की रामपुर में 6-7 दुकानें हुआ करती थी, जिन्हें सपा के कद्दावर नेता आजम खान के कहने पर दो बार ढहा दिया गया था. पहले मुलायम सरकार में और फिर अखिलेश सरकार में, जिसके बाद से फैसल लाला आजम खान के खिलाफ मुखर हो गया था.
ये भी पढ़ें: जेल में आजम खान को कथित तौर पर VIP ट्रीटमेंट दिए जाने की होगी जांच, फैसल लाला के दर्ज होंगे बयान
फैसल लाला को कई बार जाना पड़ा जेल
बताया जाता है कि फैसल लाला को अखिलेश सरकार के दौरान आजम का विरोध करने के लिए कई बार जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. लेकिन फैसल लाला की आवाज कभी नहीं दबी और वो हमेशा आजम का विरोध करते रहे. सपा शासन में ही फैसल लाला आजम के खिलाफ राजभवन में शिकायतों का पुलिंदा लेकर पहुंच गए थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे रामनाईक को भी आजम खान के खिलाफ कई शिकायती पत्र सौंपे थे.
आजम और अखिलेश का विरोध करने पड़ा भारी
एक वक्त था जब आजम खान का रौब कहें या फिर खौफ, उनके खिलाफ कोई कुछ नहीं कहता था, लेकिन फैसल लाला तमाम विरोध झेलने के बावजूद आजम के विरोध में खड़े रहे. लेकिन कहा जाता है कि जब सपा कांग्रेस साथ आई तो कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे फैसल लाला को आजम और अखिलेश यादव का विरोध करना भारी पड़ गया. कांग्रेस ने अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए फैसल लाला को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
दरअसल, आजम खान के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज होने के बाद सपा उनके बचाव में आ गई थी, उस वक्त पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने रामपुर का दौरा किया था. इस दौरान उन्हें पता चला कि बीजेपी से ज्यादा फैसल लाला की वजह से मुस्लिम आजम खान के विरोध में हैं और केस दर्ज हो रहे हैं.
जौहर ट्रस्ट को लेकर भी दाखिल की थी याचिका
फैसल लाला ने अपने अधिवक्ता एच.एन सिंह और सुरेश मौर्य के जरिये आजम खान और उनके जौहर ट्रस्ट के खिलाफ भी याचिका दायर की थी. पीआईएल दाखिल कर ट्रस्ट को लेकर सीबीआई जांच की मांग की गई थी.
वहीं, अब फैसल लाला एक बार फिर आजम खान के विरोध में हैं, जेल में VIP ट्रीटमेंट दिए जाने के आरोप लगाने के बाद उन्हें अब बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया. साथ ही उन्होंने गृह मंत्रालय से लेकर अपर मुख्य सचिव को लिखे पत्र में आपनी जान को भी खतरा बताया है.
WATCH LIVE TV: