कन्हैया लाल शर्मा/मथुरा: कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के मौके पर इस बार ब्रजभूमि मथुरा में चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस फोर्स की निगरानी रहेगी. ब्रजधाम मथुरा में श्री कृष्‍णजन्‍माष्‍टमी उत्‍सव की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. मथुरा श्री कृष्‍ण जन्‍मभूमि और वृन्‍दावन समेत पूरे मथुरा के मन्दिरों, गोवर्धन, बरसाना, नन्‍दगांव आदि में सुरक्षा व्‍यवस्‍था के कड़े इंतजाम रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेरठ में मानकों के विपरीत चल रहे 5 हजार मदरसे बंद, बनाया गया नया पोर्टल


एलर्ट मोड़ पर सुरक्षा एजेंसियां 
श्री कृष्ण जन्म उत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट मोड़ पर है. श्री कृष्ण जन्मभूमि पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर बनी हुई है.


श्रीकृष्ण जन्मभूमि को 3 भागो में बांटा गया 
श्रीकृष्ण जन्मभूमि को 3 भागो में बांटा गया है. रेड जोन, यलो जोन और ग्रीन जोन. करीब 5000 सुरक्षा कर्मी श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर तैनात किए गए हैं, जिसमें पुलिस, पीएसी, सीआईएसएफ, फायर और एलआईयू की टीम है.


रेड जॉन में मन्दिर और मस्जिद को रखा गया हैं. येलो जॉन में मन्दिर के आसपास का बाहरी इलाका और ग्रीन जोन में सम्पूर्ण मथुरा शहर को रखा गया है. श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह पर उत्तर प्रदेश पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, पीएसी सहित बॉम्ब स्क्वायड , दमकल कर्मी हमेशा 24 घण्टे तैनात रहते हैं. जन्माष्टमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए और अधिक फोर्स की तैनाती की जा रही है.


Major Dhyan Chand Birthday: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस आज, झांसी में अफसरों और खिलाड़ियों ने दी श्रद्धाजंलि


वृन्दावन में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा के अलावा वृन्दावन में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. बांके बिहारी मंदिर , रंगनाथ जी , इस्कॉन , प्रेम मन्दिर पर पुलिस बल तैनात रहेगा. इसके अलावा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था भी की गई हैं.


OMG: चालाक मगरमच्छ ने दबोच ली चीते की गर्दन, ले गया पानी के अदंर कर दिया काम तमाम


WATCH LIVE TV