Lock made by Prisoners: अलीगढ़ जिला कारागार में बंद कैदी अब अपनी कलात्मकता और हुनर से महाकुंभ में न केवल अपनी पहचान बना रहे हैं, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त कर रहे हैं. यहां पर बंदी रोजाना 1200 ताले तैयार कर रहे हैं, जो प्रयागराज महाकुंभ में उपयोग के लिए भेजे जाएंगे. अलीगढ़ ताले के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है, और अब ये ताले महाकुंभ के लिए एक नई पहचान हासिल करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई प्रकार के उत्पाद बनाए जा रहे
जेल अधीक्षक विजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जिला कारागार में कई प्रकार के उत्पाद बनाए जा रहे हैं, जिनमें सजावटी इस्लामी गिरी, शिवलिंग, ओम, संघ आदि के साथ-साथ ताले और लकड़ी के सामान भी शामिल हैं. जेल में एक छोटी इकाई लगाई गई है, जहां से ये उत्पाद न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि बाहर के जनपदों में भी भेजे जाते हैं.


श्रद्धालुओं को ताले सस्ते दामों में उपलब्ध
प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को ये ताले सस्ते दामों में उपलब्ध होंगे. जेल विभाग का एक स्टॉल भी महाकुंभ में लगेगा, जहां बंदियों द्वारा निर्मित ताले और लकड़ी से बने सामान की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. महाकुंभ के दौरान यह पहल अलीगढ़ जेल के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी, जहां बंदी अपनी मेहनत और हुनर से समाज के सामने आएंगे.


एनएसजी कमांडो चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए तैयार
प्रयागराज महाकुंभ की सुरक्षा में अब एनएसजी कमांडो की टुकड़ियां भी तैनात हो चुकी हैं. एक दर्जन से ज्यादा एनएसजी कमांडो की गाड़ियां त्रिवेणी घाट, हनुमान घाट और अखाड़ा क्षेत्र के आसपास गश्त कर रही हैं.


सर्दी, गर्मी, बारिश में बिना थके निभाते हैं ड्यूटी 
ये कमांडो आपातकालीन परिस्थितियों में तेज़ी से कार्रवाई करने में माहिर होते हैं और सर्दी, गर्मी, बारिश में बिना थके अपनी ड्यूटी निभाते हैं. महाकुंभ में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनएसजी की टीम के जवान तैयार हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.


यह भी पढ़ें : सावधानी ही सुरक्षा है! परिवार के साथ जा रहे हैं महाकुंभ मेला ...तो इन बातों को रखें ध्यान


यह भी पढ़ें : महाकुंभ में होगा 'नेत्र कुंभ' का आयोजन, 5 लाख लोगों के नेत्र परीक्षण और 3 लाख चश्में बांटने का टारगेट


महाकुंभ के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh News! महाकुंभ की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं महाकुंभ के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!