महाकुंभ में टेंट सिटी के नाम पर कहीं आप भी न लग जाए चूना, इन वेबसाइट से भूलकर भी करें ऑनलाइन बुकिंग
Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में अगर किसी वेबसाइट पर टेंट सिटी और टेंट कॉलोनी को लेकर ऑनलाइन बुकिंग करा रहे हैं तो संभल जाइए. साइबर ठग फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों को चूना लगा रहे हैं. ऐसी 8 वेबसाइट सामने आई हैं.
Prayagraj Mahakumbh 2025: क्या आप भी प्रयागराज महाकुंभ में जाने का प्लान बना रहे हैं. अगर ऐसा है तो यह खबर आपके बेहद काम की है. अगर किसी वेबसाइट पर टेंट सिटी और टेंट कॉलोनी में सुविधाओं का लालच दिया जा रहा है तो संभल जाएं. साइबर ठग आपको तगड़ा चूना लगा सकते हैं. दरअसल महाकुंभ के नाम पर एक दो नहीं बल्कि कई फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं के साथ ठगी की जा रही है. ऑनलाइन बुकिंग के जरिए लोगों से मोटी रकम वसूली गई है.
ठगी को दिया जा रहा अंजाम
पर्यटन विभाग ने आठ ऐसी फर्जी वेबसाइट की जानकारी दी है. जिनके जरिए साइबर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है. हैरान करने वाली बात यह है कि प्रयागराज में टेंट सिटी और टेंट कॉलोनी का अभी तक कोई पता ठिकाना नहीं है लेकिन इन वेबसाइट पर धड़ल्ले से बुकिंग की जा रही थी. साइबर सेल ने होने वाले फ्रॉड को लेकर लोगों को आगाह किया है और सतर्क रहने की अपील की है. पुलिस भी अब इन पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है.
जरा सी चूक पड़ सकती है भारी
अगर आप भी बुकिंग करना चाहते हैं तो सतर्क रहें. जरा सी चूक आप पर भारी पड़ सकती है. साइबर ठग आपकी चूक का फायदा उठाने के लिए बैठे हैं. किसी भी वेबसाइट के सही होने की जब तक पुख्ता जानकारी न मिल जाए तब तक उस पर कोई पेमेंट या जानकारी शेयर न करें. अगर फ्रॉड का शिकार हुए हैं तो फौरन इसकी जानकारी पुलिस या साइबर थाने में दें, जिससे इस पैसे को फ्रीज किया जा सके.
इन फर्जी वेबसाइट के जरिए हो रही ठगी
https//epickumbhyatra.com
https//kumbhcamp.org
https//mandwicampkumbh.com
https//allahabadkumbhyatra.com
https//thekumbhyatra.com
https//divinekumbhcamp.com
https//mahakumbhyatra.com
https//kumbhmelaservices.com
ये हैं असली वेबसाइट
https//www.aagmanindia.com
https//www.kumbhvillage.com
https//eracamps.com
https//www.kumbhcampindia.com
https//www.rishikulkumbhcottages.com
https//kumbhcanvas.com
यह भी पढे़ं - महाकुंभ में साधु-संतों संग सेना भी शामिल,इटली के लेकर इजरायल के दिग्गज करेंगे आरती
यह भी पढे़ं - महाकुंभ में सबको मिलेगा गाइड, 'कुंभ सहायक' 10 भाषाओं में देगा हर सवाल का जवाब
प्रयागराज महाकुंभ से जुड़े समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Prayagraj News और Mahakumbh News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर