Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में पहली बार "कुंभ सहायक" नाम का चैटबोट विकसित किया जा रहा है. इस चैटबोट पर रास्ते, पार्किंग, रहने-खाने जैसे सभी सवालों के जवाब 10 से ज्यादा भाषाओं में श्रद्धालुओं को मिल सकेंगे.
Trending Photos
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "विरासत और विकास" के विजन का अद्भुत उदाहरण बनकर उभर रहा है. यह आयोजन न केवल प्राचीन सनातन परंपराओं को जीवित रखेगा, बल्कि आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर उसे एक नया आयाम भी देगा. इस महाकुंभ में पहली बार श्रद्धालुओं के लिए डिजिटल सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिनमें सबसे विशेष “कुंभ सहायक” एआई चैटबॉट है.
“कुंभ सहायक” चैटबॉट
महाकुंभ 2025 में पहली बार जेनरेटिव एआई आधारित “कुंभ सहायक” चैटबॉट लॉन्च किया गया है. यह चैटबॉट महाकुंभ से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां हिंदी, अंग्रेजी सहित दस से अधिक भाषाओं में श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराएगा. “कुंभ सहायक” ऐप या व्हाट्सएप के माध्यम से उपयोग किया जा सकेगा, जो श्रद्धालुओं का व्यक्तिगत मार्गदर्शक बनेगा. यह चैटबॉट महाकुंभ के इतिहास, परंपराएं, साधु-संतों की जानकारी, अखाड़े, स्नान तिथियां, पार्किंग, और ठहरने के स्थान जैसी सभी जानकारी प्रदान करेगा.
गूगल नेविगेशन और इंटरएक्टिव संवाद की सुविधा
अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी के अनुसार, यह चैटबॉट गूगल नेविगेशन सुविधा से लैस होगा, जो श्रद्धालुओं को महाकुंभ क्षेत्र के भीतर किसी भी स्थान जैसे स्नान घाट, अखाड़े, कल्पवास टेंट, सेक्टर आदि का मार्गदर्शन देगा. इसके साथ ही प्रयागराज के दर्शनीय स्थलों, मंदिरों, रेलवे स्टेशन, और बस अड्डों तक पहुंचने का रास्ता भी बताएगा. “कुंभ सहायक” चैटबॉट अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों सहित देश के हर कोने से आने वाले लोगों को अपनी मातृभाषा में जानकारी प्रदान करेगा.
यात्रा, ठहराव और विभिन्न आयोजनों की जानकारी
“कुंभ सहायक” चैटबॉट महाकुंभ के दौरान होने वाले विभिन्न आयोजनों की जानकारी से भी श्रद्धालुओं को अवगत कराता रहेगा. सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त टूर-ट्रैवल पैकेज, होटल्स और होम स्टे के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराएगा, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा और ठहराव के दौरान किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: अखाड़ा परिषद के साधु संतों में चले लात-घूंसे, महाकुंभ मेले में जमीन आवंटन को लेकर हुई महाभारत
सीएम योगी का सुरक्षित और सुगम महाकुंभ का संकल्प
योगी आदित्यनाथ के सुरक्षित और सुगम महाकुंभ के उद्देश्य को साकार करते हुए, यह चैटबॉट डिजिटल और सांस्कृतिक दोनों ही दृष्टियों से महाकुंभ 2025 को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा. “कुंभ सहायक” न केवल श्रद्धालुओं के अनुभव को बेहतर बनाएगा, बल्कि उन्हें एक डिजिटल मार्गदर्शक के रूप में हमेशा साथ रहेगा.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj Kumbh Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें: काशी की देव दीपावली देखने के साथ जरूर घूमें बनारस के ये छह घाट, मनमोह लेगी गंगा आरती