Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में पहुंचना आसान होगा. भारतीय रेलवे ने प्रयागराज आने वाली प्रमुख ट्रेनों में कोच बढ़ाने जा रही है. इसमें प्रयागराज एक्‍सप्रेस और लखनऊ मेल जैसी ट्रेनें शामिल हैं. इसके बाद कानपुर-दिल्‍ली रूट से आने वाले श्रद्धालु प्रयागराज एक्‍सप्रेस ट्रेन से आसानी से संगमनगरी पहुंच सकेंगे. वहीं, लखनऊ की तरफ से आने वाले श्रद्धालु लखनऊ मेल से प्रयागराज आ सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाकुंभ से पहले रेलवे का फैसला 
भारतीय रेलवे के मुताबिक, दिल्‍ली से प्रयागराज तक चलने वाली प्रयागराज एक्‍सप्रेस और लखनऊ मेल में जल्‍द ही एक-एक कोच और बढ़ाए जाएंगे. दरअसल, कुछ स्‍टेशनों पर प्‍लेटफॉर्म की लंबाई छोटी थी, ऐसे में इन ट्रेनों में 23 कोच थे. अब प्‍लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ा ली गई है. ऐसे में इन ट्रेनों में 24 कोच कर दिए जाएंगे. 24 कोच लगाने की रेलवे से भी मंजूरी मिल गई है. माना जा रहा है कि प्रयागराज महाकुंभ शुरू होने से पहले कोचों की संख्‍या बढ़ जाएगी.  


लखनऊ मेल और प्रयागराज एक्‍सप्रेस में बढ़ेंगे कोच 
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा ने बताया कि लखनऊ मेल कई साल से लखनऊ जंक्शन से चल रही थी. तब इसमें 22 कोच थे. लखनऊ जंक्‍शन का प्‍लेटफॉर्म छोटा है. अब इसमें 23 कोच कर चारबाग स्‍टेशन से चलाया जा रहा है. जल्द ही एक और कोच बढ़ाया जाएगा. इसके बाद इसमें कोचों की संख्‍या 24 हो जाएगी. हालांकि, यात्रियों की डिमांड के हिसाब से तय किया जाएगा कि ट्रेनों में आरक्षित कोच लगाया जाए या जनरल. इसी तरह प्रयागराज एक्सप्रेस में भी एक कोच बढ़ाया जाएगा. 


रेलवे स्‍टेशनों पर मिलेंगी ये सुविधाएं 
बता दें कि पिछले साल 2019 के कुंभ में करीब 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे. इस बार महाकुंभ में करीब 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने के आसार हैं. ऐसे में प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ और प्रयागघाट संगम स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए सहयोग काउंटर, खोया पाया काउंटर, एटीवीएम, फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूम, डिजिटल लॉकर और क्लॉक रूम, मोबाइल चार्जिंग कियॉस्क, एटीएम, एसी वेटिंग रूम, बेबी फिडिंग रूम समेत कई व्‍यवस्‍थाएं की गई है. 


 



महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


 



यह भी पढ़ें : अनाज बाबा, इनवायरमेंट बाबा और सिलेंडर बाबा... महाकुंभ में अखाड़ों के अनोखे साधु संतों का जमावड़ा


यह भी पढ़ें : आठ संतों ने की थी पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े की स्थापना, सूर्य प्रकाश और भैरव प्रकाश नाम के दो भाले करते हैं शाही स्नान