Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के कारण भागलपुर के बुनकरों का कारोबार में अचानक बढ़ोतरी हो गई है. सिल्क सिटी के कारोबारियों को करोड़ों के ऑर्डर मिले हैं. इस ऑर्डर के बाद सिल्क सिटी के बुनकरों और कारोबारियों की बल्ले बल्ले हो गई है. यहां के कारोबारियों को केसरिया गमछा, केसरिया साड़ी, केसरिया शर्ट और मटका सिल्क के बंडी के ऑर्डर मिले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिल्क के कपड़ों के लिए किया गया कॉन्टैक्ट


महाकुंभ को देखते हुए प्रयागराज के स्थानीय लोगों ने सिल्क कारोबारियों को कपड़ों के लिए कॉन्टेक्ट किया. इसमें साधु-संतों , अतिथियों को सौगात देने के लिए केसरिया रंग के कपड़े का ऑर्डर किया गया है. जानकारी के मुताबिक एक-एक कारोबारियों को 50 से 60 लाख तक का ऑर्डर मिला है.


5 करोड़ तक का होगा व्यापार


संभावना है कि कुंभ के दौरान कारोबारियों को 5 करोड़ तक का व्यापार होगा. जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के स्थानीय लोगों की ओर से करीब 15 हजार साड़ी, 10 हजार गमछे का ऑर्डर मिला है. इसमें एक हजार मीटर लिनन शर्ट और एक हजार मीटर मटका सिल्क के बण्डी का ऑर्डर दिया गया है. 


तन-मन से जुटे हुए हैं कारीगर


यह ऑर्डर 15 दिनों के अंदर डिलीवर कर दिया जाएगा. इसके लिए चंपानगर में 200 बुनकर कपड़ों को तैयार करने में तन-मन से जुटे हुए हैं. पहले सफेद धागे से साड़ी और गमछा को तैयार किया जाएगा. जिसके बाद उसे डाई करके फिर कढ़ाई करके कढ़ाई करते हुए फाइनल रुप दिया जाएगा.


तैयार किया जा रहा है ऑर्डर


सिल्क कारोबारी तहसीन सबाब ने बताया कि महाकुंभ से उन्हें ऑर्डर मिला है. वहां के स्थानीय लोगों ने साधु संतों को सौगात देने के लिए भागलपुर को चुना है. भागलपुरी मटका सिल्क बण्डी, भागलपुर लीनन के शर्ट, लीनन कॉटन मिक्स गमछा और साड़ी का ऑर्डर मिला है. उन्होंने बताया कि इस समय बाकी के अन्य ऑर्डर को छोड़कर पहले महाकुंभ का ऑर्डर तैयार किया जा रहा है. 


बंडी और शर्ट का है ऑर्डर


सिल्क मार्केटर कौशल कुमार ने बताया कि उन्हें एक-एक हजार मीटर के बण्डी और लीनन शर्ट का ऑर्डर मिला है. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के थ्रू हमलोग जगह-जगह स्टॉल लगाते हैं वहीं से हमलोग को कॉन्टेक्ट किया गया. कौशल कुमार के मुताबिक हमें बण्डी और शर्ट का ऑर्डर मिला है कारोबारी उसे तैयार करने में जुट गए हैं.


विदेश में भेजा जाता है कपड़ा


बता दें कि भागलपुर में सिल्क का कारोबार होता है. इसके साथ ही यहां तैयार लीनन कपड़ों और विस्कॉज के कपड़ो की खूब मांग होती है. भागलपुर में तकरीबन 70 बुनकर है जो सिल्क से जुड़े रहते हैं. यहां से तैयार कपड़ों को भारत के अलग अलग राज्यों समेत रूस , बांग्लादेश , नेपाल, अमेरिका ,इटली, जापान भी भेजे जाते हैं.