Namo Bharat Train highlights Updates: दिल्‍ली-नोएडा में रह रहे हजारों किरायेदारों को राहत, घर से रोजाना नमो भारत ट्रेन से कर सकेंगे सफर

प्रीति चौहान Jan 05, 2025, 18:50 PM IST

Kumbh Mela 2025 highlights Updates: प्रयागराज महाकुंभ में अखाड़ों के छावनी प्रवेश (पेशवाई) का क्रम जारी है. रविवार को निर्मोही अनी और दिगंबर अनी अखाड़े का छावनी प्रवेश है. छावनी प्रवेश के जरिए दोनों अनी अखाड़े महाकुंभ में करेंगे प्रवेश. महाकुंभ में आतंकी वारदात कर एक हजार लोगों को मारने की धमकी देने वाला 11वीं का छात्र गिरफ्तार. महाकुंभ की सुरक्षा सेना एक बॉडी बैंड बाइक सेना भी है.प्रधानमंत्री मोदी ने साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन तक यात्रा की.

Maha Kumbh Mela 2025 highlight Updates: महाकुंभ में एक हजार लोगों को मारने की धमकी देने वाला 11वीं का छात्र गिरफ्तार कर लिया गया है. वह बिहार का रहने वाला है.  उसे मेला पुलिस ने उसके बिहार स्थित गृह जनपद पूर्णिया जिले से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि उसने दोस्त को फंसाने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर धमकी भरा पोस्ट किया था. महाकुंभ की सुरक्षा सेना एक बॉडी बैंड बाइक सेना भी है. बाइक बॉडी बैंड पुलिस टीम हजारों की तादाद में पूरे प्रयागराज महाकुंभ में बाइक पर सवार पुलिसकर्मी एक कॉल पर दौड़ पड़ते है. महाकुंभ में बाबाओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. ऐसे ही एक बाबा है जो बुलेट की शौकीन हैं. रविवार को निर्मोही अनी और दिगंबर अनी अखाड़े का छावनी प्रवेश है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सफर करते हुए स्कूली बच्चों से मुलाकात की. इस यात्रा के दौरान उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया और उनकी शिक्षा के प्रति समर्पण को सराहा.


उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

नवीनतम अद्यतन

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में तैनात बम स्क्वायड और डॉग स्क्वाड हर षडयंत्र को नाकाम करेंगे

    प्रयागराज : महाकुंभ में तैनात बम स्क्वायड और डॉग स्क्वाड हर षडयंत्र को नाकाम करेंगे. यहां तैनात बम स्क्वायड और डॉग स्क्वाड रासायनिक खतरे से भी बचाने में दक्ष हैं. 

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ 2025 को लेकर लगातार कर रहे सुरक्षा जांच और निगरानी 

    प्रयागराज: एसीपी (परेड) कुंभ जगदीश कालीरमन ने कहा कि महाकुंभ 2025 के तहत लगातार तैयारी की जा रही है. कल DGP प्रशांत कुमार ने बैठक ली और हमें निर्देश दिए. उसी के तहत हम लगातार सुरक्षा जांच व निगरानी कर रहे हैं. BDDS टीम के साथ हमारी चेकिंग और सत्यापन जारी है. 

     

  • UP Uttarakhand Live News: यूपी, देश के सामने विकास का एक अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16वें आदिवासी युवा कार्यक्रम में कहा, आज उत्तर प्रदेश देश के सामने विकास का एक अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा है. सुशासन की पहली शर्त होती है सुरक्षा और कानून व्यवस्था. अगर कहीं उग्रवाद, आतंकवाद, उपद्रव और दंगे-फसाद हैं तो वहां विकास नहीं हो सकता है.

     

  • महाकुंभ 2025 के तहत लगातार तैयारी जारी
    प्रयागराज: ACP (परेड) कुंभ जगदीश कालीरमन ने कहा, "महाकुंभ 2025 के तहत लगातार तैयारी की जा रही है, कल DGP प्रशांत कुमार ने हमारी बैठक ली और हमें निर्देश दिए, उसी के तहत हम लगातार सुरक्षा जांच व निगरानी कर रहे हैं... BDDS टीम के साथ हमारी चेकिंग और सत्यापन जारी है... औचक चेकिंग की जा रही है जिससे हम गहन जांच कर सकें... सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा..."
  • Namo Bharat Train Live Updates: धमकी देने वाला गिरफ्तार 
    प्रयागराज: महाकुंभ में विस्फोट कर आतंकी वारदात को अंजाम देने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई थी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामला सुर्खियों में आने के बाद आरोपी आयुष कुमार जायसवाल नेपाल भाग गया था. बिहार लौटने पर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की है. महाकुंभ पुलिस और बिहार पुलिस ने साथ मिलकर पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के शहीदगंज इलाके से उसकी गिरफ्तारी की गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर प्रयागराज लाया गया है यहां उससे गहराई से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी आयुष जायसवाल अभी पढ़ाई कर रहा है उसने अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी ताकि पुलिस नसर पठान नाम के पड़ोसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दे.

  • Namo Bharat Train Live Updates: दिल्ली और यूपी के बीच यात्रा सुलभ
    आज साहिबाबाद स्टेशन पहुंचकर नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. इस नई ट्रेन सेवा की शरुआत से दिल्ली और यूपी के बीच यात्रा सुलभ हो सकेगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी.

  • MahaKhumbh Live Update: स्वामी अवधेशानंद गिरी ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात 

    जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने नई दिल्ली स्थित आवास पर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान स्वामी अवधेशानंद गिरी ने गृहमंत्री को महाकुंभ में आने का आमंत्रण दिया और धार्मिक महत्व पर चर्चा की.

  • Namo Bharat Train Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर RRTS (Regional Rapid Transit System) सेक्शन का उद्घाटन किया. यह कॉरिडोर क्षेत्र के परिवहन नेटवर्क को सशक्त बनाएगा और यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा. उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री ने नमो भारत ट्रेन की विशेषताओं को साझा किया और इसे पर्यावरण के अनुकूल तथा समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. इस परियोजना के पूरा होने से दिल्ली-NCR में यातायात की समस्याओं में कमी आएगी. 

  • Namo Bharat Train Live Updates: प्रधानमंत्री मोदी ने साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन तक यात्रा की, स्कूली बच्चों से की मुलाकात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सफर करते हुए स्कूली बच्चों से मुलाकात की. इस यात्रा के दौरान उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया और उनकी शिक्षा के प्रति समर्पण को सराहा. 

  • Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ क्षेत्र में चेक पॉइंट्स में नया प्रयोग
    प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र में चेक पॉइंट्स में नया प्रयोग किया गया है. चेक पॉइंट्स को अब जिगजैग कर दिया गया है. ऐसा प्रयोग तब होता है जब गाड़ियों की स्पीड कम करनी होती है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के दौरे के बाद इन चेक पॉइंट्स को जिगजैग कर दिया गया है. साथ ही चेक पॉइंट्स पर आर्मी के जवान भी तैनात किए गए है. सूत्रों के अनुसार, आतंकी हमले के अलर्ट के मद्देनजर यह बड़ा बदलाव है, क्योंकि इससे अगर कोई विस्फोटक लेकर आत्मघाती हमला गाड़ी से आकर तेजी से करना चाहे तो उसे भीड़भाड़ में जाने से रोका जा सके.  

  • Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर 
    महाकुंभ में विस्फोट कर आतंकी वारदात को अंजाम देने की धमकी देने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महाकुंभ पुलिस ने बिहार के पूर्णिया जिले से की गिरफ्तारी, आयुष कुमार जायसवाल नाम के युवक को किया गिरफ्तार, नसर पठान नाम के अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए सोशल मीडिया पर दी थी उसी के नाम से धमकी, इंस्टाग्राम पर नसर पठान नाम से फर्जी आईडी बनाई थी इस फर्जी आईडी के जरिए लिखा था कि महाकुंभ में विस्फोट कर एक हजार लोगों की जान ली जाएगी, इस मामले में महाकुंभ पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश की थी, पुलिस ने आईपी एड्रेस के जरिए आरोपी की पहचान की थी

  • Kumbh Mela 2025 Live Updates: सनातन का समागम...अभेद्या सुरक्षा

  • Kumbh Mela 2025 Live Updates: सनातन का समागम...अद्भुत संगम

  • Kumbh Mela 2025 Live Updates:अखिलेश के बयान पर मंत्री जयवीर सिंह का पलटवार 

  • Lucknow News Live Updates:पूर्व CM कल्याण सिंह की जयंती 
    सीएम योगी ने पूर्व सीएम को दी श्रद्धांजलि 
    'श्री राम मंदिर निर्माण में कल्याण सिंह जी की अहम भूमिका'
    'श्री राम मंदिर की स्थापना से उनका सपना साकार हुआ

  • Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुंभ से पहले 'वासुकी' की ये महिमा जान लीजिए!

  • UP News Live Updates:बाबा विश्वनाथ की आरतियों के समय में बदलाव
    वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर शयन आरती नही होगी. इस दिन मंदिर के कपाट खुले रहेंगे. महाशिवरात्रि पर रात 11 बजे से अगले दिन सुबह 6.30 बजे तक चार प्रहर की आरती होगी. इसके अगले दिन मंगला आरती नही होगी.

  • UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दो आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया. आजमगढ़ डीआईजी वैभव कुमार कृष्ण को डीआईजी महाकुंभ बनाया गया है. वहीं 2010 बैच के आईपीएस सुनील सिंह को आजमगढ़ का डीआईजी बनाया गया है. सुनील सिंह पहले पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात की जिम्मेदारी पर रहे हैं राज्य शासन की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अफसरों को तत्काल पदभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है. इससे पहले इसी साल 46 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था. 

     

  • Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुंभ की जमीन...वक्फ के 'अधीन'!
    54 बीघा जमीन...मालिक वक्फ बोर्ड!
    हास्यास्पद दावा...दिवालिया मानसिकता!
    मुस्लिम समुदाय ने किया वक्फ की जमीन होने का दावा

     

  • Kumbh Mela 2025 Live Updates: वक्फ बोर्ड का दावा
    महाकुंभ मेला क्षेत्र की जमीन पर दावा
    क्या कहते हैं मुसलमान? 

     

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश शासन ने देर रात आजमगढ़ मंडल के डीआईजी वैभव कृष्ण का तबादला कर दिया है। वैभव कृष्ण को महाकुंभ मेला प्रयागराज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  • Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS: दिल्ली-मेरठ को आज बड़ा सौगात 
    नमो भारत के दिल्ली कॉरिडोर का शुभारंभ 
    PM मोदी नए कॉरिडेर का शुभारंभ करेंगे
    13 किमी लंबा कॉरिडोर का आज शुभारंभ 

     

  • Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ पुलिस की बाइक वाली फ़ौज,बॉडीबैंड कैमरे से लैस
    महाकुंभ की सुरक्षा सेना एक बॉडी बैंड बाइक सेना भी है.बाइक बॉडी बैंड पुलिस टीम हजारों की तादाद में पूरे प्रयागराज महाकुंभ में बाइक पर सवार पुलिसकर्मी एक कॉल पर दौड़ पड़ते है.इनमें खास बात यह है इन पुलिसकर्मियों के पास एक वॉकी टॉकी सायरन से लैस बाइक जो रेत में दौड़ने का माद्दा रखती है.इस बाइक वाली पुलिस को क्विक रिस्पांस व्हीकल पुलिस कहा जाता है. इन पुलिस कर्मियों के कंधे पर एक ऐसा हाईटेक कैमरा वर्दी पर लगाया गया है जो जो सामने वाले व्यक्ति की हर हरकत को कैद करेगा और सीधे कंट्रोल रूम को सूचित करेगा. यह बाइक एक कॉल पर क्विक रिस्पांस कर पहुचेंगी.

     

  • Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुंभ में बाबाओ के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे है ऐसे ही एक बाबा है जो बुलेट की शौकीन है.मठ से अखाड़ा आते हैं तो बुलेट से ही आते हैं बुलेट के इस कदर शौकीन है की बुलेट पर धूल नहीं लगने देते. इनका नाम है पहलवान रघुवीर गिरी महाराज हमेशा बुलेट बाइक पर ही नजर आते हैं क्या कह रहे हैं क्यों इन्हें बुलेट बाइक पसंद है बाबा खुद बताएंगे.

  •  Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में धमकी से जुड़ी बड़ी खबर
    पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार 
    बिहार के 11वीं के छात्र ने दी थी धमकी 
    बिहार के पूर्णिया का रहने वाला है छात्र

     

  •  Mahakumbh 2025 Live Updates: एक लाख श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा सुविधा
    पिछले कुंभ के दौरान रेलवे ने 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान की थी. इस बार रेलवे ने चिकित्सा सेवाओं को और बेहतर किया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, विशेष चिकित्सा केंद्रों में हृदय संबंधित समस्याओं के लिए ईसीजी मशीन, दिल के रुकने पर डिफ़िब्रिलेटर, ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर और शुगर के मरीजों के लिए ग्लूकोमीटर जैसे उपकरण रखे जाएंगे.

     

  •  Mahakumbh 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे. ऐसे में उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. रेलवे ने 24x7 ऑब्जर्वेशन रूम की व्यवस्था की है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तीर्थयात्रियों को तुरंत उपचार मिल सके.

     

  •  Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में आतंकी वारदात कर एक हजार लोगों को मारने की धमकी देने वाला 11वीं का छात्र निकला उसे मेला पुलिस ने उसके बिहार स्थित गृह जनपद पूर्णिया जिले से गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में यह बात सामने आई है कि उसने दोस्त को फंसाने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर धमकी भरा पोस्ट किया था पुलिस उसे लेकर प्रयागराज के लिए चल दी है
  • विवादित पोस्टर की जांच शुरू
    राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन के अध्यक्ष रोशन पांडेय का कहना है कि अतीक अहमद जैसे अपराधियों के आतंक से प्रयागराज और उत्तर प्रदेश के कई हिस्से लंबे समय से परेशान थे. रोशन पांडेय ने तीनों हत्यारों को "देवदूत" कहकर उन्हें समाज का "नायक" बताया. इस पोस्टर में न सिर्फ महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा है, बल्कि प्रशासन ने भी चिंता बढ़ा दी है. उधर, इस विवादित पोस्टर की जांच पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने शुरू कर दी है. सूत्रों का कहना है कि पोस्टर लगाने के पीछे संगठन की मंशा पर भी सवाल उठ रहे हैं.
  • Kumbh Mela 2025 Live Updates: अतीक की तस्वीर
    पोस्टर में न सिर्फ अतीक अहमद का जिक्र किया है, बल्कि उसके तीन हत्यारों-शनी, लवलेश और अरुण को 'देवदूत' बताया है. इतना ही नहीं, राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन ने इन तीनों को सम्मानित करने का ऐलान किया है. इन हत्यारों के लिए संगठन के अध्यक्ष ने बाकायदा प्रमाण पत्र भी तैयार करवाए हैं. राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन के अध्यक्ष की मानें तो यह पोस्टर उनकी व्यक्तिगत राय और संगठन की विचारधारा को दर्शाता है. 
  • Kumbh Mela 2025 Live Updates:  प्रयागराज महाकुंभ में अखाड़ों के छावनी प्रवेश (पेशवाई)
    रविवार को निर्मोही अनी और दिगंबर अनी अखाड़े का छावनी प्रवेश, सुबह 10 बजे दारागंज स्थित आश्रम से निकलेगी छावनी प्रवेश शोभायात्रा
  •  Mahakumbh 2025 Live Updates: भले ही अतीक अहमद मर चुका है, लेकिन उसकी चर्चा महाकुंभ में है. पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के शिविर के सामने राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन ने एक बैनर लगाया है. वहां अतीक की तस्वीर लगी है. जिसमें उसकी हत्या करने वालों के तीनों आरोपियों को देवदूत बताया गया है. बैनर में लिखा है कि 'अतीक का आतंक मुक्त, प्रथम प्रयागराज महाकुंभ'. राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन पांडेय ने यह बैनर लगाया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां कुछ लोगों ने इसे साहसिक कदम बताया तो कुछ ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और कानून-व्यवस्था के खिलाफ बताया.  

  • Mahakumbh 2025 Live Updates: सोनभद्र..... श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर का कार्यक्रम खेल महाकुंभ में लेंगे हिस्सा. दोपहर 12:00 बजे पहुंचेंगे सोनभद्र सोनभद में विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा बैठगांव में लर्निंग सेंटर का करेंगे लोकार्पण गुरूमुरा मे स्थित अटल आवासीय विद्यालय का करेंगे निरीक्षण अनपरा थाना क्षेत्र में भम्रण के बाद रात्रि करेगे विश्राम

  • Namo Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबाबाद-न्‍यू अशोक नगर नमो भारत कॉरिडोर को देश की जनता को समर्पित करेंगे. बता दें कि मेरठ साउथ से साहिबाबाद के बीच पहले से ही नमो भारत ट्रेनें फर्राटा भर रही हैं. पीएम मोदी दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के 13 किमी लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे, जो साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच स्थित है. यह कॉरिडोर दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से सुबह सात बजे से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक ट्रैफिक भी डायवर्ट रहेगा. कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान भी जारी कर दिया है.

  •  Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ में अखाड़ों के छावनी प्रवेश (पेशवाई) का क्रम जारी

    रविवार को निर्मोही अनी और दिगंबर अनी अखाड़े का छावनी प्रवेश, सुबह 10 बजे दारागंज स्थित आश्रम से निकलेगी छावनी प्रवेश शोभायात्रा. छावनी प्रवेश के जरिए दोनों अनी अखाड़े महाकुंभ में करेंगे प्रवेश. पूरे लाव लश्कर के साथ छावनी प्रवेश के लिए निकलेंगे दोनों अनी अखाड़ों के संत

  • Namo Bharat Train:पीएम मोदी गाजियाबाद में नमो भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में 5 जनवरी को 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत लगभग 4,600 करोड़ रुपये है. इसके अलावा भी दिल्लीवासियों को पीएम मोदी कई तोहफे देने वाले हैं.  

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link