Kumbh Mela: महाकुंभ में साधु-संतों संग सेना भी होगी शामिल, इटली से लेकर इजरायल विदेशी दिग्गज करेंगे गंगा आरती
Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 में भारत के साथ कई देशों के प्रतिष्ठित व्यक्ति गंगा आरती में शामिल होंगे. इस महाकुंभ में भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों के संतों और विदेशी मेहमानों का स्वागत विशेष रूप से किया जाएगा.
Kumbh Mela 2025: यूपी की सरकार देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को महाकुंभ का दिव्य, भव्य और अनोखा अनुभव कराने की तैयारियों में जुटी हुई है. साथ ही, इस बार पहली बार महाकुंभ में इज़रायल, अमेरिका, फ्रांस सहित अन्य देशों के विशिष्ट लोग गंगा आरती में हिस्सा लेंगे. उनके साथ भारतीय सेना के जवान भी इस विशेष आयोजन का हिस्सा बनेंगे.
संतों का किया जाएगा सम्मान
हरिहर गंगा आरती समिति के अध्यक्ष सुरेश चन्द्रा ने बताया कि 1997 में काशी की तर्ज पर प्रयागराज में गंगा आरती की शुरुआत हुई थी, जो तब से निरंतर चल रही है. महाकुंभ में देशभर से आए विशिष्ट संतों का सम्मान भी किया जाएगा.
गंगा आरती में भाग लेंगे विदेशी मेहमान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति विश्व के कई देशों में बढ़ते आकर्षण का परिणाम है कि इज़रायल, अमेरिका, फ्रांस, वियतनाम, इटली, कनाडा और म्यांमार के प्रतिष्ठित लोग महाकुंभ में शामिल होने और मुख्यमंत्री से मिलने के लिए भारत आ रहे हैं. ये सभी विदेशी मेहमान यहां की प्रसिद्ध गंगा आरती में भाग लेंगे. साथ ही, भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी इस आयोजन में मौजूद रहेंगे.
संत महाकुंभ को बनाएंगे यादगार, करेंगे पौधरोपण
अयोध्या के साधु-संत महाकुंभ को यादगार बनाने के पौधरोपण करेंगे. राम वैदेही मंदिर के प्रमुख संत स्वामी दिलीप दास त्यागी ने बताया कि अयोध्या के संतों ने एक लाख ग्यारह हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया है, जो महाकुंभ के दौरान पूरा किया जाएगा. स्वामी दिलीप दास और अन्य प्रमुख संत महाकुंभ को अविस्मरणीय बनाने के लिए उत्साहित हैं.
इसे भी पढ़े: Bhadohi News: यूपी में इधर बुलडोजर पर लगा ब्रेक, उधर सपा विधायक का तीन मंजिला मकान कुर्क करने की तैयारी
इसे भी पढ़े: अखाड़ा परिषद के साधु संतों में चले लात-घूंसे, महाकुंभ मेले में जमीन आवंटन को लेकर हुई महाभारत
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Prayagraj News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!