Mahakumbh 2025: महाकुंभ पर आपके मन में भी कोई सवाल, हर जवाब देगा ये AI Chatbot, 11 भाषाओं में मिलेगी जानकारी
Prayagraj Kumbh Mela 2025: महाकुम्भ में एआई चैटबॉट का पहली बार अभिनव प्रयोग किया जा रहा है. श्रद्धालु क्यूआर स्कैन करके फोटो सहित प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. यह चैटबॉट 11 भाषाओं में उपलब्ध होगा और सभी जरूरी सुविधाओं की जानकारी देगा.
Kumbh Mela 2025: महाकुम्भ 2025 को डिजिटल इंडिया के विजन के तहत नया आयाम दिया जा रहा है। एआई जेनरेटिव चैटबॉट के जरिए श्रद्धालुओं को न केवल जानकारी बल्कि महाकुम्भ की यादगार निशानी के रूप में उनकी फोटो सहित प्रमाण पत्र भी मिलेगा।
महाकुम्भ की डिजिटल यात्रा
एआई चैटबॉट श्रद्धालुओं को महाकुम्भ के हर इवेंट, कार्यक्रम, खाना, लॉकर, वॉशरूम और चेंजिंग रूम जैसी सुविधाओं की जानकारी देगा. यह इन 11 भाषाओं में उपलब्ध होगा. हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी, बंगाली और उर्दू
सोशल मीडिया पर जोरदार प्रचार
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एआई चैटबॉट का प्रचार एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किया जा रहा है। इसके चलते चैटबॉट ट्रेंड में है.
कैसे प्राप्त करें प्रमाण पत्र?
श्रद्धालु (https://chatbot.kumbh.up.gov.in) लिंक पर जाकर या क्यूआर कोड स्कैन करके महाकुम्भ का प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
इसे भी पढे़: प्रयागराज महाकुंभ में लगेगा ट्रेनों का अंबार, पर सड़क में वाहनों को नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार
महाकुंभ 2025 की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MahaKumbh 2025और पाएं हर पल की जानकारी!