Sawai Madhopur News : बौंली नगर पालिका मुख्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बामनवास विधायक इंदिरा मीणा और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में माह के अंत में प्रस्तावित जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन पर चर्चा की गई. विधायक ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों से समाधान के निर्देश दिए.
Trending Photos
Sawai Madhopur News : नगर पालिका मुख्यालय बौंली पर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया.विधायक आवास पर आयोजित बैठक में बामनवास विधायक इंदिरा मीणा सहित ब्लॉक के कई पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान माह के अंत में जिला स्तर पर प्रस्तावित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई. बैठक के दौरान विधायक इंदिरा मीणा ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर समस्या समाधान के निर्देश दिए.
बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने बताया कि वर्तमान समय में भाजपा सरकार का एक वर्ष पूरा होने को है. लेकिन क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क आदि की समस्याएं बनी हुई है. पूर्व कार्यकाल के लंबित कार्य भी पूरे नहीं हुए हैं,मसलन आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.विधायक इंदिरा मीणा ने बताया कि वर्तमान समय में खाद की कालाबाजारी चरम पर है.
किसानों से ₹200 प्रति बैग के लगभग की राशि अतिरिक्त ली जा रही है. वहीं अनर्गल तरीके से किसानों के बीसीआर भरे जा रहे हैं.किसानों को तीन-तीन महीने बाद भी डीपी नहीं मिल रही. जिससे उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बौंली सोसाइटी में भी बड़ा भ्रष्टाचारी हुआ है जिसे लेकर पूर्व में लिखित शिकायत की जा चुकी है साथ ही आगामी समय में बड़ा विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा.
विधायक इंदिरा मीणा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की समस्याओं को लेकर वह हमेशा संघर्षरत रहेगी. क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमियों को शीघ्र ही दूर किया जाएगा. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए विधायक इंदिरा मीणा ने भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ने का भी आरोप लगाया. बैठक के दौरान संघटनात्मक नियुक्तियों पर चर्चा की गई. बैठक को ब्लॉक अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद मीणा,कांग्रेस नेता धर्मराज मीणा, सलीम मिर्जा, मंजूर आलम करारखानी सहित कई पदाधिकारी ने संबोधित किया.