Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेला का अमृत कलश से क्या संबंध है? कुंभ मेला के इन सवालों के जवाब हैंरान कर देंगे
Maha kubha 2025 GK Quiz: कुंभ मेला हिंदू धर्म का महापर्व है लेकिन इस बारे में लोगों को कम ही जानकारी है. 12 साल पर ही यह मेला क्यों लगता है आइए कुंभ से जुड़ी जानकारियां हालिस करें.
Maha kubha 2025: कुंभ मेला हिंदू धर्म का महापर्व है लेकिन इस बारे में लोगों को कम ही जानकारी है. महाकुंभ मेला हर 12 साल पर ही क्यों लगता है, महाकुंभ मेला का अमृत से क्या संबंध है, कुंभ में स्नान का विज्ञान से क्या संबंध है? महाकुंभ जुड़ी एस्ट्रोनॉमिकल घटनाएं क्या हैं? ऐसे कई सवाल महाकुंभ से संबंधित है जिनके बारे में आप नहीं जानते हैं होंगे. आइए ऐसे ही इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स और GK से संबंधित सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं.
सवाल- महाकुंभ मेला का अमृत कलश से क्या संबंध है?
में उन चार जगहों पर आयोजित होता है जहां पर पौराणिक कथा के अमृत कलश से अमृत की बूंदें गिरी थीं. कथा है कि समुद्र मंथन के बाद अमृत पाने के लिए देवताओं और असुरों में संघर्ष हुआ जिसके बाद अमृत कलश यानी कुंभ को लेकर देवता भाग गए जिससे अमृत की कुछ बूंदें पृथ्वी आ गिरी. अमृत की जो चार बूंदे चार जगहों पर गिरी उन्हीं जगहों पर कुंभ मेला लगता है. ये जगहें हैं प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिर.
सवाल- भारत का एस्ट्रोनॉमिकल विज्ञान क्या कहता है?
महाकुंभ का आयोजन का आयोजन जगह और समय दोनों को पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्रों के साथ हीग्रहों की स्थिति को ध्यान में रखकर तय किया जाता है. महाकुंभ का आयोजन बताता है कि हमारे पूर्वज एस्ट्रोनॉमिकल साइंस के साथ ही जैविक प्रभावों के बार में गहरी जानकारी रखते थे.
सवाल- महाकुंभ जुड़ी एस्ट्रोनॉमिकल घटनाएं क्या हैं?
महाकुंभ का समय व आयोजन आकाश में होने वाली घटनाओं पर आधारित हैं. यह मेला तभी आयोजित किया जाता है जब ग्रहों की एक विशेष युति होती है. गुरु का 12-साल का परिक्रमा चक्र व पृथ्वी के साथ इसका विशेष रूप से स्थिति होना महाकुंभ का आयोजन का कारण बनता है.
सवाल- कुंभ में स्नान का विज्ञान से क्या संबंध है?
कुंभ का विज्ञान से संबंध समझें तो कुंभ मेला मानव शरीर पर ग्रहों और मैगनेटिक क्षेत्रों का क्या असर पड़ता, इसे समझने का समय होता है. इंसानी शरीर चुंबकीय क्षेत्र बनाता जिससे कुंभ में स्नान और ध्यान से शांति और सकारात्मकता की अनुभूति होती है.
सवाल- महाकुंभ किस प्रकार विज्ञान और अध्यात्म का संगम है?
जवाब- गुरु, सूर्य और चंद्रमा का विशेष रूप से संगम होता है जिससे पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र पर भी असर पड़ता है. इन खगोलीय संयोगों से कुंभ में स्नान का महत्व अध्यात्म व विज्ञान का संगम होता है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Maha Kumbh 2025 Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
और पढ़ें- कैसे तय होता है कि कुंभ कब और कहां होगा? कुंभ मेला के इन 10 सवालों का क्या आप जानते हैं जवाब