Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2596069
photoDetails0hindi

महाकुंभ श्रद्धालु ध्यान दें, प्रयागराज के होटल-लॉज में कमरा बुक किया हो तो न करें ये नौ गलतियां

अगर आप प्रयागराज महाकुंभ मेले में जा रहे हैं और वहां ठहरने के लिए कोई होटल, लॉज या धर्मशाला बुक करने वाले हैं तो बुकिंग से पहले आपके लिए ये कुछ जरूरी बातें समझ लेना बेहद आवश्यक है.

पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल न करें

1/10
पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल न करें

ज्यादातर होटलों में आजकल वाईफाई की सुविधा मिलती है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी वेब सर्च हिस्टरी या आपके मोबाइल या लैपटॉप में कोई सेंध न लगा ले तो  होटल में सार्वजनिक वाईफाई का उपयोग न करें, क्योंकि इससे आपकी पर्सनल जानकारी लीक हो सकती है.   

टॉयलेट में कैमरा चेक करें

2/10
टॉयलेट में कैमरा चेक करें

रूम के टॉयलेट या प्राइवेट एरिया में छुपे हुए कैमरे की जांच जरूर करें. छोटी-छोटी संदिग्ध वस्तुओं पर ध्यान दें. क्योंकि अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं कि जब कुछ होटल या लॉज के वाशरूम या टायलेट में छुपे हुए कैमरे मिले हैं. 

चेक-इन और चेक-आउट टाइम का ध्यान रखें

3/10
चेक-इन और चेक-आउट टाइम का ध्यान रखें

होटल की बुकिंग करते समय चेक-इन और चेक-आउट टाइम अच्छी तरह से समझ लें, क्योंकि अगर आप  भले ही एक दो घंटे अतिरिक्त रुकते हैं लेकिन चार्ज आपको पूरा दिन का देना होता है. इसलिए ऐसी परेशान से बचने के लिए चेक-इन और चेक आउट का समय अच्छी तरह से याद रखें. 

कमरे में ज्वैलरी या कैश न छोड़ें

4/10
कमरे में ज्वैलरी या कैश न छोड़ें

अपने कीमती सामान, ज्वैलरी और कैश को कमरे में छोड़ने से बचें. हमेशा सेफ लॉकर का उपयोग करें. क्योंकि ज्यादातर होटल या लॉज में क्लीनिंग और स्वीपिंग डिपार्टमेंट वालों के पास भी रूम की अतिरिक्त चाबी होती है.   

भोजन की उपलब्धता का पता करें

5/10
भोजन की उपलब्धता का पता करें

आप जिस होटल में ठहर रहे है या जो आपना बुक करने जा रहे हैं उसके बारे में यह पहले से ही जानकारी जुटा लें कि वहां वेज मिलता है नॉनवेज या फिर दोनों तरह का खाना मिलता है. क्योंकि अगर आपका विकल्प होटल में मौजूद नहीं है तो आपको बाद में खाने के लिए परेशान होना पड़ेगा. 

आधार कार्ड और दस्तावेज साथ रखें

6/10
आधार कार्ड और दस्तावेज साथ रखें

चेक-इन के लिए आधार कार्ड या अन्य जरूरी दस्तावेज हमेशा अपने पास रखें. बिना दस्तावेज होटल में एंट्री मुश्किल हो सकती है. इसके अलावा भी आप जब दूसरे शहर में होते हैं तो अपनी पहचान साबित करने के लिए आधार कार्ड जैसे दस्तावेज बहुत जरूरी होते हैं.   

होटल की प्राधिकृत सूची जांचें

7/10
होटल की प्राधिकृत सूची जांचें

होटल प्रयागराज मेला प्राधिकरण की लिस्ट में है या नहीं, इसकी पुष्टि करें.  इससे धोखाधड़ी से बचाव होगा. क्योंकि प्रयागराज महाकुंभ में बड़ी संख्या में पहुंचने वाले सैलानियों और श्रद्धालुओं को ठगने के लिए कई फर्जी वेबसाइट भी चल रही हैं. ऐसे कई लोग पुलिस की गिरफ्त में भी आ चुके हैं.   

 

हेल्पलाइन नंबर साथ रखें

8/10
हेल्पलाइन नंबर साथ रखें

प्रयागराज महाकुंभ एक बहुत बड़ा धार्मिक आयोजन है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में अगर कोई आपातकाल समस्या आ जाए तो मेला हेल्पलाइन 1920 का नंबर हमेशा अपने पास रखें. किसी भी सहायता या समस्या के लिए यह उपयोगी है. 

पुलिस, प्रशासन द्वारा होटल, लॉज और धर्मशालाओं की सूची

9/10
पुलिस, प्रशासन द्वारा होटल, लॉज और धर्मशालाओं की सूची

यूपी पुलिस ने 83 होटल, लॉज और धर्मशालाओं की सूची जारी की है।. किसी भी जानकारी के लिए आप मेला प्राधिकरण की हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं. 

Disclaimer

10/10
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.