हिंदू धर्म में आमतौर पर अग्नि से ही अंतिम संस्कार होता है. पारसी धर्म में पेड़ पर शव को टांग दिया जाता है जिससे पशु-पक्षी उसे खाकर तृप्त हो जाएं. मुस्लिम धर्म में शव को जमीन में दफन करके अंतिम संस्कार किया जाता है. नागा साधुओं को भी भू-समाधि देकर ही अंतिम संस्कार किया जाता है.