Mahakumbh 2025: आवाहन अखाड़े का महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश, स्थापित हुई महानिर्वाणी अखाड़े की धर्म ध्वजा
Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले को लेकर आज रविवार का दिन विशेष होने वाला है. दरअसल, आज आवाहन अखाड़े का महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश होने वाला है साथ ही आज यानी रविवार को होने वाला है. साथ ही महानिर्वाणी अखाड़े की धर्म ध्वजा भी स्थापित की जाएगी.
प्रयागराज: महाकुंभ मेले को लेकर आज का दिन विशेष होने वाला है. दरअसल, आवाहन अखाड़े का महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश आज यानी रविवार को होने वाला है. अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरि की अगुआई में मढ़ौका नैनी से सुबह के 11 बजे पेशवाई शुरू कर दी जाएगी. पेशवाई को नए यमुना पुल के रास्ते बैरहना की तरह से होकर लाई जाएगी. पेशवाई में 10 महामंडेशवर शामिल हो रहे हैं तो वहीं चार हजार से ज्यादा नागा संत शामिल होंगे. जानकारी है कि पेशवाई पूरी सज धज के निकलेगी और मेला क्षेत्र तक पहुंचेगी.
महाकुंभ में अखाड़ों के छावनी प्रवेश
महाकुंभ में अखाड़ों के छावनी प्रवेश का क्रम जारी है और आज आह्वन अखाड़े के साधु संतों ने मेला क्षेत्र में प्रवेश कर लिया. लाव लश्कर के साथ अखाड़े के साधु संतों ने महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश किया. अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर की अगुवार में शुरू हुई छावनी प्रवेश शोभायात्रा के लोग साक्षी बने. नागा संतों के साथ घोड़े, रथ और पालकी में सवार होकर छावनी प्रवेश के लिए निकले महंत, मंडलेश्वर महामंडलेश्वर और आचार्य महामंडलेश्वर को देखना अद्भुत था. महाकुंभ के तीनों राजसी यानी शाही स्नान तक संगम की रेती पर धर्म और अध्यात्म की अलख जगाएंगे.
महानिर्वाणी अखाड़े की धर्म ध्वजा
वहीं, महाकुंभ नगर में रविवार को ही महानिर्वाणी अखाड़े की धर्म ध्वजा के स्थापित किए जानें को लेकर काफी उत्साह है. मेला छावनी में सुबह के समय 10 बजे से ही साधु संत जुटने लगे. वहीं, दोपहर 12 बजे धर्म ध्वजा स्थापित कर दी गई. दरअसल, यह परंपरा है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में शिविर लगाने के पहले 13 अखाड़ों की ओर से धर्म ध्वजा स्थापित की जाती है. इससे पहले धर्म ध्वजा को सजाया जाता है. इस दौरान अखाड़े के साधु संत की उपस्थिति होगी. अटल अखाड़े की धर्म ध्वजा भी इसी समय स्थापित हुई.
धर्म ध्वजा के श्रृंगार की परंपरा
धर्म ध्वजा स्थापित करने से पहले ध्वजा को गेरुआ रंग से रंगा गया है. रंगाई से पहले धर्म ध्वजा को वस्त्र पहनाया गया है और रस्सी लपेटी गयी है. धर्म ध्वजा की सजावट स्थापना से पहले ही पूरी कर ली गई. रविवार को जब धर्मध्जवा की स्थापना कर ली जाएगी तब उसी के नीचे अखाड़े के ईष्ट देव को स्थान दिया जाएगा और फिर पूजा अर्चना की जाएगी. बताया जा रहा है कि धर्म ध्वजा की स्थापना से पहले अखाड़े में धर्म ध्वजा के श्रृंगार की परंपरा है. श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की धर्म ध्वजा की लंबाई 52 शक्ति पीठ व 52 मढ़ियों के आधार पर इसकी लंबाई 52 हाथ लंबी होती है और फीट में यह लगभग 78 फीट की होती है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj Maha Kumbh की हर जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !