प्रयागराज महाकुंभ 2025 : प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए तमाम तैयारियां की जा रही है. इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा रेलवे भी पूरी तरह से महामेले के लिए तैयार है. दरअसल, उत्तर मध्य रेलवे टिकटिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करने वाला है.हरे जैकेट पहनकर क्यूआर कोड के जरिए  रेलवे कर्मी यात्रियों को यूटीएस ऐप डाउनलोड करवाने में मदद करेंगे और ऐप से बिना लाइन में लगे अपनी अपनी टिकट बुकिंग करवाई जा सकेगी. इससे यात्रियों को तो मदद मिलेगी ही साथ ही भीड़ प्रबंधन में भी मदद मिलेगी. तीर्थयात्रियों को परेशानी मुक्त अनुभव मिल पाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम 
महाकुंभ 2025 के मद्देनजर प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा विशेष तैयारी की गई है. डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करते हुए टिकट प्रक्रिया को उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने सरल और सुगम बनाने की पहल की है. इससे भीड़ प्रबंधन के साथ ही तीर्थयात्रियों को परेशानी मुक्त अनुभव दिया जाना लक्ष्य होगा.  


महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को राहत
दरअसल, महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मयोगी हरे रंग की जैकेट में विशेष ड्यूटी देंगे. जैकेटों के पीछे एक क्यूआर कोड होगा जिस पर मोबाइल से स्कैन कर सीधे यूटीएस यानी अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम मोबाइल ऐप डाउनलोड किया जा सकेगा. कर्मयोगी के हरे रंग की जैकेट के पीछे एक क्यूआर कोड होगा. क्यूआर कोड को स्कैन करने पर एक लिंक हासिल करेंगे जो यूटीएस ऐप पर लेकर जाएगा. जिसके माध्यम से यात्री टिकट बुकिंग के साथ ही दूसरी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. 


12 भाषाओं में अनाउंसमेंट
जानकारी दे दें कि 1 नवंबर 2024 से एक टोल फ्री नंबर को एक्टिव कर दिया गया है, ये नंबर है- 1800-4199-139 . यह हेल्पलाइन 1 जनवरी से कई भाषाओं जैसे कि तेलुगु, ओडिया, तमिल, मराठी और बंगाली समेत कई और भाषाओं में विशेषज्ञ कॉल ऑपरेटरों के साथ 24x7 ऑन होगी. रेलवे में 12 भाषाओं में घोषणाएं की जाएंगी. हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, मलयालम, बंगाली, उड़िया, मराठी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु, पंजाबी और असमिया. 


यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार अंडर वाटर ड्रोन का इस्‍तेमाल, पानी के अंदर भी होगी तगड़ी सुरक्षा


यह भी पढ़ें : कड़ाके की ठंड में तीन बार गंगा स्नान, अग्निपरीक्षा से गुजरते हैं संत, 110 साल पुराने पंचायती नया उदासीन अखाड़े का इतिहास


महाकुंभ के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh News! महाकुंभ की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं महाकुंभ के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!