कुशीनगर: मां ने तीन बच्चों को किया आग के हवाले, खुद भी झुलसी, कारणों की जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1460929

कुशीनगर: मां ने तीन बच्चों को किया आग के हवाले, खुद भी झुलसी, कारणों की जांच में जुटी पुलिस

Kushinagar News: कुशीनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने तीन बच्चों को आग के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर... 

कुशीनगर: मां ने तीन बच्चों को किया आग के हवाले, खुद भी झुलसी, कारणों की जांच में जुटी पुलिस

प्रमोद कुमार/कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले (Kushinagar News) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मां ने अपने तीन बच्चों को आग के हवाले कर दिया. आग लगने से बच्चे बुरी तरह झुलस गए. तीनों में एक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. आग क्यों लगाई गई यह वजह साफ नहीं हो पाई. पुलिस इसके पीछे की वजह पारिवारिक कलह मान रही है. जिस वजह से मां ने अपने बच्चों को ही ज्वलनशील पदार्थ गिराकर आग के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. 

क्या है मामला? 
मामला जिले के तुर्कपट्टी के पिपरा रज्जब गांव का है. यहां छोटेलाल यादव का परिवार रहता है. छोटेलाल के तीन बच्चे हैं. बड़ी बेटी पूजा (19 वर्ष), प्रिया  (18 वर्ष) और बेटा प्रवेश (14 वर्ष) हैं. बीते दिन छोटेलाल की पत्नी मंजू ने अपनी दो बेटियों और एक बेटे को खुद आग के हवाले कर दिया. आग लगाने के बाद तीनों बच्चों को छोड़कर वह घर के बाहर निकल गयी. आग लगाते वक्त मंजू भी झुलस गई. वहीं, बच्चों का शोर सुनकर गांव के लोग जुट गए. जब घर का दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि आग लगी हुई है. ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग तो बुझ गई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. तीनों बच्चे बुरी तरह झुलस चुके थे. गांववालों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी. 

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे से ज्वलनशील तेल की महक आ रही थी. जिससे यह साफ पता चल गया कमरे में तेल डालकर आग लगाई गई है. गांव वालों की मदद से पुलिस तीनों बच्चों को नजदीकी सीएचसी अस्पताल ले गई, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल लाया गया. जिसके बाद वहां से तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया. 

पति-ससुर का विवाद बना कारण
गांव की लोगों की माने तो घायल बच्चों के दादा ने दो शादियां की थीं. संपत्ति के बटवारे को लेकर छोटे लाल यादव का अपने पिता से विवाद चल रहा था. घर में रोज झगड़े होते थे. छोटेलाल की पत्नी इस बात को लेकर मानसिक तनाव में थी. वह रोज हो रहे झगड़े से तंग आ चुकी थी. इसी वजह से उसने सभी बच्चों के साथ जीवन लीला समाप्त करने की नियत से यह कदम उठाया. घटना के दौरान मंजू जब आग की चपेट में आई तो बच्चों को छोड़ बाहर निकल गयी. 

अभी नहीं मिली कोई तहरीर: SHO
इस घटना के संबंध में एसएचओ तुर्कपट्टी आशुतोष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद मौके पर पुलिस गयी थी. तीनों बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है. घटना के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. घायल बच्चों की मां मंजू देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना किस तरह घटित हुई यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.

Trending news