Bahraich Riots Updates/राजीव शर्मा: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आखिरी महीने हुए साम्प्रदायिक बवाल में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दंगे के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि बहराइच में बीते 13 तारीख को महसी के महराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान रामगोपाल मिश्रा की हत्या की गई थी. पुलिस ने इसी साम्प्रदायिक बवाल को कराने वाले 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुनियोजित था साम्प्रदायिक बवाल
महसी के महराजगंज बाजार में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सुनियोजित तरीके से षडयन्त्र के तहत किए गए साम्प्रदायिक बवाल में राम गोपाल मिश्रा नाम के एक युवक की बर्बर्तापूर्ण हत्या की थी. इसके साथ ही सभी आरोपी महराजगंज कस्बे मे आगजनी, लूट व तोड़फोड़ की घटना में शामिल थे. 


थाना हरदी में दर्ज थी एफआईआर
सभी आरोपियों की पहचान सर्विलांस और विभिन्न तकनिकी व डिजिटल साक्ष्यों के माध्यम की गई है. इस दौरान छानबीन में घटना के मुख्य साजिशकर्ता शकील अहमद उर्फ बब्लू पुत्र हाजी मोहम्मद इब्राहिम निवासी कस्बा महराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच के रूप में पहचान हुई थी. 


इनका भी आया नाम
पूरी घटना में शकील अहमद के साथ पांच और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके साथ ही अभी तीन फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश SP के द्वारा दिए गए हैं. ये तीनों अभियुक्त सैफ अली पुत्र अनवर, जावेद पुत्र राशिद खान, शोएब पुत्र अज्ञात निवासीगण कस्बा महाराजगंज थाना हरदी हैं. पुलिस के चंगुल से फरार चल रहे तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का प्रति आरोपी ईनाम का ऐलान किया है. 


गिरफ्त में आए अभियुक्तों का नाम
1. शकील उर्फ बब्लू पुत्र हाजी मोहम्मद इब्राहिम उम्र 52 वर्ष
2. मो0 इरफान पुत्र मो० मुईन उम्र 29 वर्ष
3. फरहान रजा पुत्र मो० मुईन उम्र 24 वर्ष
4. मो0 हसीब पुत्र मो० अमीन उम्र 33 वर्ष
5. तौसीफ रजा पुत्र मो० अमीन उम्र 25 वर्ष
6. मो0 नूरानी पुत्र मो० अमीन उम्र 28 वर्ष


और पढ़ें - बीजेपी विधायक के चचरे भाई की दबंगों ने पीट-पीटकर की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार


और पढ़ें - थानाध्यक्ष ने कहा-जहर खा लो', प्रेमी की बेवफाई और पुलिस की रुसवाई से युवती की मौत


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lakhimpur Kheri News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!